प्रतापगढ़ : दो सस्पेंड, दो शिक्षकों की होगी सेवा समाप्त, एबीआरसी और एनपीआरसी ने अफसरों से यह बात छिपाई
संसू, प्रतापगढ़ : परिषदीय शिक्षा का अगर बुरा हाल है तो यों ही नहीं है। बाकायदा काकस बनाकर शिक्षा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बीएसए के निरीक्षण में जब इस तरह का मामला सामने आया तो उन्होने दो महिला शिक्षकों की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया। वहीं उनका साथ देने के आरोप में एबीआरसी और एनपीआरसी को निलंबित कर दिया। 1बाबागंज ब्लाक की दो शिक्षिकाएं महीनों से बिना विद्यालय आए वेतन ले रही थीं। यह बात जानकारी में होने के बावजूद एबीआरसी और एनपीआरसी ने इसकी कोई रिपोर्ट उच्चाधिकारियो को नहीं भेजी। जब मंगलवार को बीएसए प्राथमिक विद्यालय केडी का पुरवा व एक अन्य विद्यालय में पहुंचे तो यह जानकार दंग रह गए। उन्होंने तत्काल दोनो शिक्षिकाओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया। साथ ही एनपीआरसी राजेंद्र मिश्र व एबीआरसी राजेश पांडेय को निलंबित कर दिया। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है। अगर शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे हैं तो एबीआरसी और एनपीआरसी को इसकी रिपोर्ट करनी चाहिए थी। ऐसा न होने से इनकी संलिप्तता साफ जाहिर है। इसलिए इन दोनों के खिलाफ भी निलंबन की की गई है।’>>बाबागंज ब्लाक में दो महिला शिक्षक बिना पढ़ाए ले रही थीं वेतन1’>>एबीआरसी और एनपीआरसी ने अफसरों से यह बात छिपाई