औरैया : प्रोन्नति वरीयता की सूची जारी न होने पर शिक्षकों ने दिया धरना
संवाद सहयोगी, अजीतमल (औरैया): प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति वरीयता सूची जारी न होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीआरसी पर शुक्रवार को धरना दिया। उन्होंने कहा कि यदि 18 अप्रैल तक सूची जारी नहीं हुई तो बीआरसी पर ताला बंदी की जाएगी।
प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी बीआरसी पर एकत्र हुए। इसके बाद उन्होंने प्रोन्नति सूची जारी न होने को लेकर धरना शुरू किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष दीपक दुबे ने कहा कि अजीतमल विकास खंड में ही वरीयता सूची क्यों नहीं चस्पा की गई। लगता है कि कहीं न कहीं गोलमाल किया जा रहा है। इससे पारदर्शिता पर आंच आ रही है। शिक्षक विक्रमादित्य ने कहा कि बीआरसी कार्यालय आने पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं मिलता है। इससे इस बारे में कोई जानकारी नहीं हो पा रही है। शिक्षक ओमेन्द्र चौहान ने कहा कि वरीयता सूची के बारे में खंड शिक्षा अधिकारी सभी रिकार्ड उपलब्ध न होने की बात कह रहे हैं। इसलिए बीआरसी लिपिक अवकाश पर है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। धरने में पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि यदि 18 अप्रैल तक वरीयता सूची चस्पा नहीं की गई तो उस दिन बीआरसी पर तालाबंदी की जाएगी। ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि तालाबंदी के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। सीमा कुमारी, नीरज ¨सह, पंकज कटियार आदि शिक्षक मौजूद रहे। खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर गुप्ता व बीआरसी लिपिक से जानकारी करनी चाही तो दोनों लोगों को मोबाइल स्विच आफ जा रहा था।