महराजगंज : एआरटीओ ने किए स्कूली वाहनों की जांच, दिए निर्देश
महराजगंज: उप संभागीय परिवहन अधिकारी एसपी श्रीवास्तव ने रविवार के दिन स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक कर उनके वाहनों की जांच की। सेंट जोसेफ स्कूल में प्रबधंक सीजे थामस ने अपने वाहनों में अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बाक्स और कागजों को दिखाया। इस दौरान एआरटीओ ने स्कूल प्रबंधकों से कहा कि वह अपने वाहनों का फिटनेस, बीमा, प्रदूषण, टैक्स, चालक के ड्राइ¨वग लाइसेंस आदि सभी अपडेट रखें। गाड़ी और चालक के साथ कई बच्चों की ¨जदगी जुड़ी होती है। इसका ध्यान में रखकर कार्य करें। चालक को यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश देते हुए नियंत्रित रफ्तार में गाड़ी चलाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने के साथ स्कूली वाहन सड़कों पर दौड़ने लगे हैं। इसमें ज्यादातर वाहन अनाधिकृत रूप से बच्चों को ढो रहे हैं। उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहन 15 अप्रैल तक अपनी सभी कागजों को पूर्ण करा लें। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होने पर स्कूल प्रबंधक सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा और उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने तक की कार्रवाई की जाएगी।