बस्ती : शिक्षक सुमन यादव को रिलीव करने का मामला, एसडीआइ का आरोप है उन्हें शिक्षकों ने कमरे में कुछ देर के लिए बंद कर दिया और उनके साथ अभद्रता की।
जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले के ब्लाक संसाधन केंद्र बनकटी पर गुरुवार को दोपहर बाद महिला एसडीआइ शिक्षकों के हो गईं। कुछ शिक्षक नेता अन्य शिक्षकों के साथ एसडीआइ गरिमा यादव पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सजारा में तैनात शिक्षक सुमन यादव को रिलीव करने के लिए दबाव बना रहे थे। उन्होंने साफ इनकार कर दिया।
एसडीआइ का आरोप है उन्हें शिक्षकों ने कमरे में कुछ देर के लिए बंद कर दिया और उनके साथ अभद्रता की। लालगंज पुलिस ने गरिमा यादव की तहरीर पर चार शिक्षकों के खिलाफ नामजद और 35 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी शिक्षक नेता शांतिभूषण त्रिपाठी सहित चार शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिए गए। बीआरसी पर सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए विदाई समारोह का आयोजन था। जिसमें सांसद हरीश द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
एसडीआइ के अनुसार कार्यक्रम समाप्ति के बाद शिक्षक नेता शांतिभूषण, उमाकांत शुक्ल, सुरेश गौड़, दुर्गेश यादव कुछ शिक्षकों के साथ उनके पास पहुंचे थे।
’ शिक्षक नेता शांतिभूषण सहित चार शिक्षक नामजद, 35 अज्ञात1’ चारों आरोपित निलंबित, महिला शिक्षक को रिलीव करने का विवादआरोपित शिक्षक निलंबित 17।