इटावा : टॉपर बने पेड़ के नीचे पढ़ने वाले बच्चे, जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
देशराज यादव, चकरनगर : जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बीहड़ क्षेत्र चकरनगर के परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर बीहड़ क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है। टिटावली पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि यहां के बच्चे बि¨ल्डग के अभाव में पेड़-पौधों के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। कई बार शिकायत के बाद भी विद्यालय भवन की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव व अर¨वद कुमार के प्रयास व सहयोग से टिटावली के बच्चे जिले में टॉपर रहे जिनको क्षेत्रवासियों ने धन्यवाद दिया। जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टिटावली पूर्व माध्यमिक विद्यालय से मुस्पिक खान, द्वितीय नर ¨सह यादव, तृतीय आशीष चौहान, छठवें संजय यादव, सातवें शिव कुमार, 11वें अमन कुमार के अलावा इसी विद्यालय के सचिन कुमार, यदुनाथ ¨सह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कायंछी से असगर खान, अमना, पूर्व गनियावर से कुलदीप कुमार, प्राथमिक विद्यालय नगला जोर से मुस्कान, ज्योति, अनुज कुमार, कांयछी से आयुष, टिटावली से कीर्ति ने अच्छे अंक पाकर पिछड़े विकास खंड का जनपद में मान बढ़ाया। विशेष बात यह है कि विगत करीब 15 वर्ष से टिटावली पूर्व माध्यमिक विद्यालय की इमारत बनने से पहले ही ध्वस्त हो गई थी। उसके बाद से आज तक प्राथमिक विद्यालय के मात्र एक कक्ष में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के एक क्लास के बच्चे बैठते हैं और बकाया दो क्लास पेड़ के नीचे वर्षा से लेकर सर्दियों तक संचालित रहते हैं। क्षेत्र के रिटायर्ड शिक्षक विद्याराम त्रिपाठी, रमेश ¨सह राजावत गढ़ी मंगद, महराज ¨सह राजावत ¨सडौस, राम औतार टिटावली ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय की इमारत बनवाने की मांग की है। चकरनगर विकास खंड में दो स्थानों पर अतिरिक्त कक्ष बनने का बजट आया था। वहां पर स्थान का अभाव था। ऐसे में इस बजट को पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिटावली स्थानांतरित करने के लिए विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा गया था, परंतु उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
- दिग्विजय ¨सह, खंड शिक्षा अधिकारी चकरनगर