लखनऊ : निजी बीटीसी कॉलेजों में अवैध वसूली पर भड़के छात्र, धरना
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ
*केस-1 : श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन महाविद्यालय*
छात्रों का आरोप है कि प्रति सेमेस्टर यहां 20 हजार रुपये डोनेशन के रूप में लिए जाते हैं। इसकी शिकायत विभाग में की गई है। फिलहाल जांच चल रही है।
*केस-2 : सिटी कॉलेज*
छात्रों का आरोप है कि यहां 400 रुपये के परीक्षा फार्म के 2000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। इनकार करने पर प्रैक्टिकल के अंकों का हवाला देकर छात्रों को धमकाया जाता है।
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता
यह दो प्रकरण तो बस बानगी भर हैं। शहर और प्रदेश के बीटीसी कॉलेज अब छात्रों को एक अच्छे शिक्षक के रूप में तैयार करने के बजाए उन्हें अवैध वसूली का पाठ पढ़ाने में लगे हैं। प्रैक्टिकल में पास कराने, उपस्थिति के मानक पूरा करने से लेकर अलग-अलग बहाने से वसूली का खेल चल रहा है। इतना ही नहीं , उनकी छात्रवृत्ति का पैसा भी दबा रहे हैं। शिकायत के बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
*भड़के छात्रों ने दिया धरना*
निजी कॉलेजों की इस मनमानी के खिलाफ गुरुवार को इन छात्रों ने मोर्चा खोल दिया। ऑल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में राजधानी आए प्रशिक्षुओं ने बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन किया। इसके अलावा, छात्रवृत्ति संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के निदेशकों को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें, हैदर कादिर, विकास सिंह, संदीप सिंह चौहान, मुकेश पाण्डेय, अर्जुन यादव, दिव्या आदर्श समेत भारी संख्या में अन्य प्रशिक्षु शामिल हुए।
कोट----
कॉलेज वाले अलग-अलग तरीके से पैसे वसूले रहे हैं। प्रैक्टिकल में अंक पाने के लिए 6000 से 8000 रुपये तक वसूले जाते हैं। शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं है।
- शिवम शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, ऑल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन
कई कॉलेजों के प्रबंधनों ने छात्रवृत्ति के पैसे दबा लिए। छात्रों को एक रुपये तक नहीं दिया है। छात्र परेशान भटक रहे हैं।
- सत्येन्द्र सिंह , ऑल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन