महराजगंज : अभियान के तहत बच्चों ने निकाली रैली, तख्तियों एवं नारों के माध्यम से अभिभावकों को किया गया नामांकन के प्रति जागरूक
जागरण संवाददाता, नौतनवा, महराजगंज: नौतनवा विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा निपनिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्र एवं छत्रओं द्वारा शनिवार को ग्राम सभा में के तहत एक जागरूकता रैली निकालकर लोगों को शिक्षा के प्रति अग्रसर होने पर बल दिया गया। रैली को खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ल ने विद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चे अपने हाथों में तख्तियां लिए विभिन्न नारों के माध्यम से ग्रामीणों को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूक करते हुए चल रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारी संतोष शुक्ल ने कहा कि शिक्षित समाज का सपना तभी साकार होगा, जब माता-पिता स्वयं बच्चों को स्कूल भेजने के लिए एक साथ खड़े होंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि अब प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाई होगी। अब अभिभावकों को अपनी जेब भी ढ़ीली नहीं करनी पड़ेगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिरिजेश उपाध्याय एवं सामजसेवी राणा प्रताप ने अभिभावकों को शिक्षा के अधिकारों से अवगत कराया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनिराम प्रसाद, दशरथ पहलवान, रामअचल आदि मौजूद रहे।’>>शिक्षा से ही संभव है सभ्य समाज की स्थापना: बीईओ1’>>प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई पर जोर