महराजगंज : दस्तक अभियान के तहत बच्चों ने निकाली रैली
महराजगंज: सिसवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सबया में शिव नारायण सरस्वती शिशु मंदिर व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने संयुक्त रूप से दस्तक अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। इसका उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि रामअवध ने फीता काटकर किया। रैली समाप्ति के बाद बच्चों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए एएनएम मीरा पटेल ने कहा कि शासन ने जापानी बुखार को जड़ से उखाड़ फेंकने का बीड़ा उठाया है। उसमें हम सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए , तभी जाकर यह अभियान सफल होगा। उन्होंने बताया कि इस बीमारी का प्रकोप सबसे ज्यादा अप्रैल से सितम्बर के बीच होता है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों को शाम के समय फूल बाजू के कपड़े पहनावे व मच्छरदानी में सुलाएं। प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि यदि इस बीमारी से बचना है तो अपने आसपास सफाई जरूर रखें। इस अवसर पर उíमला देवी, सुंदरावती, इंद्रजीत यादव, श्वेता ¨सह, एपी चौधरी, रामदास, आनंद मोहन श्रीवास्तव,आदि मौजूद रहे।