अम्बेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पदोन्नति को लेकर शिक्षकों की आवाज तेज
अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षकों की पदोन्नति किए जाने की आवाज तेज होने लगी है। प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार ¨सह से मुलाकात कर तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग की। जिलाध्यक्ष रामभवन शुक्ल की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय ¨सह, महामंत्री कुलदीप वर्मा, कोषाध्यक्ष रामकेश मौर्य, अखिलेश ¨सह, राकेश वर्मा, रामश्याम पटेल, अनिल वर्मा, यशवंत ¨सह, सत्यप्रकाश यादव, शरद पटेल, रमाकांत वर्मा, अशोक यादव आदि ने प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया। इसके आधार पर बीएसए से आगामी सप्ताह में शिक्षक पदोन्नति की वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग हुई। इसके अलावा अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों को दूर के ब्लॉकों से निकट के ब्लॉकों में किए जाने को कहा गया। विद्यालयों को आवंटित धन का ब्यौरा विद्यालय वार प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराया जाए। बताया गया कि बीएसए की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिला है।
-------------
-एकजुट होकर करना होगा संघर्ष-
संसू, अंबेडकरनगर : शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति ने शिक्षामित्रों से एकजुट होकर संघर्ष करने का वक्त आ गया है। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही के चलते शिक्षामित्रों का समय से मानदेय भुगतान नहीं हो रहा है। जिलाध्यक्ष रामचंदर मौर्य ने कहा कि शिक्षामित्रों के हितों से लगातार हो रहा खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं होगा। इसके विरोध में जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में अवधेश मांझी, ¨चतामणि उपाध्याय, मनोज कुमार, प्रभुनाथ मिश्र, चंद्रकांत त्रिपाठी, रमेश कुमार, कपिलदेव, रूप किशोर, राजकुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे।