आगरा : वनस्पति विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र के छह बंडल गायब, नहीं चेते महाविद्यालयों के केंद्राध्यक्ष
संवाद सूत्र, संडीला : छत्रपति शाहूजी महराज विश्वविद्यालय की बीएससी प्रथम वर्ष के वनस्पति विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र के छह बंडल गायब होने की सूचना से हड़कंप मच गया। जगदेव सिंह महाविद्यालय अतरौली के लिपिक बाइक से नोडल केंद्र से अपने केंद्र पर बंडलों को झोले में रख कर ले जा रहे थे। केंद्राध्यक्ष ने लिपिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इसके साथ ही दूसरी सीरीज के पेपर मंगाकर दो घंटे देरी से परीक्षा शुरू कराई गई। 1शनिवार को तृतीय पाली में बीएससी प्रथम वर्ष के वनस्पति विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा थी। कालेज का वाहक रामपाल यहां दिव्यानंद विद्या मंदिर पीजी कालेज के नोडल सेंटर (78 एन) से प्रश्नपत्रों का बंडल लेकर 1 बजकर 50 मिनट पर रवाना हो गया था। उसे नोडल सेंटर से प्रति पैकेट 24 के हिसाब से 6 पैकेट दिए गए थे। कुल 144 प्रश्न पत्र थे। परीक्षा केंद्र ले जाते समय बाइक से उक्त पेपर कहीं गिर गए। केंद्राध्यक्ष द्वारा तत्काल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक नोडल सेंटर व हरदोई कंट्रोल को अवगत कराया गया। नोडल सेंटर से संबद्ध दिव्यानंद पीजी कालेज से उक्त परीक्षा केंद्र को पुन: उपलब्ध पेपर की सीरीज पहुंचाई गई। तब वहां परीक्षा दो घंटे विलंब से पांच बजे शुरू हो सकी।जागरण संवाददाता, हरदोई: दो माह पूर्व हाईस्कूल के बंडल गायब होने से महाविद्यालयों के केंद्राध्यक्षों ने सबक नहीं लिया। प्रश्न पत्रों के बंडलों को नोडल केंद्रों से लाने व ले जाने में बरती जा रही के बाद शनिवार को जगदेव सिंह महाविद्यालय अतरौली में बीएससी प्रश्न पत्र के वनस्पति विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र के बंडल गायब होने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद कालेज में पुलिस बल तैनात रहा।130 जनवरी को हाईस्कूल के प्रश्न पत्रों का बंडल गायब हुआ था। इस मामले में जिओ में स्थित एक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य समेत छह लोगों पर एफआइआर दर्ज कराई गई थी। शासन ने डीआइओएस को इस मामले में दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया था। इसके बावजूद महाविद्यालयों के केंद्राध्यक्ष ने इस मामले में सबक नहीं लिया। नोडल केंद्रों से बाइकों से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्रों के बंडलों को लाने और कापियों को नोडल केंद्र तक पहुंचाया जा रहा है। इस खबर को दैनिक जागरण ने 14 मार्च के अंक में सुरक्षित नहीं विवि के प्रश्नपत्र शीर्षक प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बावजूद परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष नहीं चेते। शनिवार को जगदेव सिंह महाविद्यालय अतरौली में तृतीय पाली में होने वाली बीएससी प्रथम वर्ष के वनस्पति विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र के छह बंडल गायब होने से महाविद्यालय प्रशासन से लेकर विश्वविद्यालय तक हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले में कानपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।प्रश्न पत्र गायब होने के बाद विद्यालय परिसर में मौजूद पुलिसफोर्स ’जागरणजागरण में प्रकाशित खबर ’जागरणनोडल केंद्रों से प्रश्न पत्रों का बंडल लाने ले जाने में बरती जा रही थी , जागरण ने को किया था उजागर1’>>नोडल केंद्र से परीक्षा केंद्र का बंडल लेकर जा रहा था लिपिक 1’>>दूसरे सीरीज के प्रश्न पत्र भेज कर दो घंटे की देरी से कराई गई परीक्षा 1