मैनपुरी : शिक्षामित्रों को आठ माह से नहीं मिला मानदेय, आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने बीएसए विजय प्रतपा सिंह को ज्ञापन सौंपा
जागरण संवाददाता, मैनपुरी: आठ माह से मानदेय न मिलने से परेशान शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को बीएसए से गुहार लगाई। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने बीएसए विजय प्रतपा सिंह को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हेम सिंह यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा परियोजना के तहत कार्यरत शिक्षामित्रों को पिछले आठ माह से मानदेय नहीं मिला और ग्रांट भी कार्यालय से वापस हो गई।
शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान में उपस्थित की अनदेखी कर नियमविरुद्ध मानदेय काटा जा रहा है। इस दौरान महामंत्री सतन पांडेय, विनीत प्रताप सिंह, शिवकुमार मिश्र, शुभम शक्ति, अजय सिंह, अशोक यादव, राकेश राजपूत, अमित तिवारी मौजूद रहे।
उधर, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को शैक्षिक समस्याओं के निस्तारण को बीएसए विजय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की सत्यापन आख्या जल्द जारी किए जाएं ताकि शिक्षकों के बकाया देयकों का भुगतान किया जा सके। शिक्षकों के पदोन्नति की कार्रवाई यहां भी शुरू की जाए। इस दौरान जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, सत्यवीर सिंह, मनोज यादव, व्योम सक्सेना, हरिओम दुबे, यादवेंद्र कृष्ण, जितेंद्र यादव, प्रदीप यादव, नंदलाल, शकील अहमद, हर्षेंद्र राजपूत मौौजूद रहे।जागरण संवाददाता, मैनपुरी: आठ माह से मानदेय न मिलने से परेशान शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को बीएसए से गुहार लगाई। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने बीएसए विजय प्रतपा सिंह को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हेम सिंह यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा परियोजना के तहत कार्यरत शिक्षामित्रों को पिछले आठ माह से मानदेय नहीं मिला और ग्रांट भी कार्यालय से वापस हो गई।
शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान में उपस्थित की अनदेखी कर नियमविरुद्ध मानदेय काटा जा रहा है। इस दौरान महामंत्री सतन पांडेय, विनीत प्रताप सिंह, शिवकुमार मिश्र, शुभम शक्ति, अजय सिंह, अशोक यादव, राकेश राजपूत, अमित तिवारी मौजूद रहे।
उधर, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को शैक्षिक समस्याओं के निस्तारण को बीएसए विजय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की सत्यापन आख्या जल्द जारी किए जाएं ताकि शिक्षकों के बकाया देयकों का भुगतान किया जा सके। शिक्षकों के पदोन्नति की कार्रवाई यहां भी शुरू की जाए। इस दौरान जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, सत्यवीर सिंह, मनोज यादव, व्योम सक्सेना, हरिओम दुबे, यादवेंद्र कृष्ण, जितेंद्र यादव, प्रदीप यादव, नंदलाल, शकील अहमद, हर्षेंद्र राजपूत मौौजूद रहे।