लखनऊ : अपर प्राइमरी की टीचर ने अपने खर्चे से बच्चो को बांटी होमवर्क डायरी
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ। हिंदुस्तान संवाद निगोहां के लवल गांव के पूर्व माध्यमिक स्कूल के बच्चे भी अब कान्वेंट स्कूल की तरह होम वर्क की डायरी रख सकेंगे। गुरुवार को शिक्षकों ने अपने पैसों से बच्चों को डायरी वितरित कीं। स्कूल सहायक अध्यापक श्वेता शुक्ला ने विद्यालय के सभी बच्चों को अपने पैसे से स्कूल के लोगो का प्रिंट करवाकर डायरी दी है। ग्रामीणों के मुताबिक सरकारी स्कूल होने के बावजूद यहां पर सबसे बेहतर पढ़ाई होती है। कोर्स से हटकर भी होती है पढ़ाईअभिभावकों ने बताया कि स्कूल में कोर्स के अलावा शारिरिक शिक्षा, विज्ञान और सामान्य ज्ञान के साथ समाज मे फैली कुरीतियों के बारे में समय-समय पर जागरूकता की कक्षाएं होती हैं।