भदोही : दो शिक्षकों का वेतन अदेय, एक का प्रतिबंधित, बीएसए ने किया चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण, शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिलने पर दी सुधार की चेतावनी
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिला बेसिक शिक्षा धिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने शुक्रवार को डीघ ब्लाक क्षेत्र के चार विद्यालयों में धमककर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षण की गुणवत्ता ठीक न पाए जाने पर जहां सुधार लाने की चेतावनी दी तो अनुपस्थित मिले दो शिक्षकों के एक दिन का वेतन अदेय करने व एक के वेतन को रोकने की कार्रवाई की। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय नौधन के प्रधानाध्यापक को चार्ज वरिष्ठ सहायक अध्यापक को सौंपने का निर्देश दिया।
सुबह प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौधन पहुंचे बीएसए श्री श्रीवास्तव ने शिक्षण कार्य की गुणवत्ता ठीक न पाए जाने पर सभी शिक्षकों को कड़ी चेतावनी जारी की। कहा कि गुणवत्ता में सुधार लाएं। अन्यथा अगले निरीक्षण के दौरान स्थिति ठीक न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीशचंद यादव को प्रधानाध्यापक का कार्यभार वरिष्ठ शिक्षक को सौंपने का निर्देश दिया। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय गजाधरपुर पहुंचकर निरीक्षण किया। यहां लाग बुक पर हस्ताक्षर कर अक्सर गायब हो जाने वाले प्रधानाध्यापक उपेंद्र बहादुर सिंह का वेतन प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया तो पूर्व माध्यमिक विद्यालय गजाधरपुर में अनुपस्थित मिले शिक्षक धनंजय व राजेंद्र प्रसाद के एक दिन का वेतन अदेय करने की कार्रवाई की। निरीक्षण कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा।
शिक्षा से होता है सर्वांगीण विकास
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : स्कूल चलो अभियान के तहत शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केंद्र भदोही ब्लॉक स्तरीय नामांकन मेला / गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख भदोही प्रशांत सिंह, चिट्टू सिंह ने अधिकाधिक बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने पर जोर दिया।1उन्होंने कहा की शिक्षा से किसी भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। परिषदीय विद्यालयों में अधिकांश गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। जिन्हें शिक्षित करने की जिम्मेदारी अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी है। हम सभी को चाहिए कि सर्वप्रथम हम अपने बच्चों को भी सरकारी स्कूलों में नामांकन कराएं।
आस्वस्त किया कि विकास खंड के समस्त परिषदीय विद्यालयों में जल्द ही सबमर्सिबल पंप एवं बिजली की व्यवस्था कराने का प्रयास करूंगा। खंड शिक्षाधिकारी जंगीलाल मौर्य ने समस्त अध्यापकों को शासन एवं विभागीय निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार उपाध्याय, धीरज सिंह, सुरेश सिंह, पुष्पा पाल, विद्यासागर, कौशल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।’>>बीएसए ने किया चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण1’>>शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिलने पर दी सुधार की चेतावनी