ललितपुर : स्कूल में दाखिले से वंचित न रहे नौनिहाल : डीएम
ललितपुर ब्यूरो : जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में नवीन तहसील सभागार में स्कूल चलो अभियान की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को स्कूल में दाखिला दिलाना अनिवार्य है। इसके लिये घर-घर जाकर अभिभावकों से सम्पर्क किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि 6 से 14 वर्ष तक की उम्र का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को भी बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने में सहयोग के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को स्कूल चलो अभियान में तन-मन से कार्य करने के साथ ही सघन निरीक्षण कर कमियों को दूर करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कि वह जहॉं भी स्थलीय/भौतिक सत्यापन करने हेतु क्षेत्रों में जायें वहाँ पर ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर स्कूल से बाहर अथवा शिक्षा से वंचित बच्चों का प्रवेश कराने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिये अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने स्तर से जुट जायें। अभियान के तहत 2 से 30 अपै्रल तक घर-घर सम्पर्क, विद्यालय, न्याय पंचायत, विकासखण्ड एवं जनपद स्तर पर रैली, प्रभातफेरी निकाली जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि शिक्षक, शिक्षामित्र अपने विद्यालय की एसएमसी के सदस्यों के साथ विद्यालय से सेवित क्षेत्र में घर-घर जाकर सम्पर्क करेगे तथ विद्यालय से सेवित प्रत्येक बस्ती, मजरे, बस्तियों, क्षेत्र व उन घरों को चिह्नित करेगे जिस घर में बच्चे आउट ऑफ स्कूल है, अनियमित है, प्रवासी परिवारों के है, उन घरों में जाकर उनके अभिभावकों से बातचीत कर बच्चों को विद्यालय में नामाँकित कराने के लिये प्रेरित करेगे।
जिलाधिकारी ने दो टूक कह दिया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार ने कहा कि स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने में जनपद स्तरीय अधिकारियों का सहयोग अपेक्षित है तथा जहा कहीं भी कमी नजर आये सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों क सहयोग लेते हुए बच्चों का नामाँकन करायें । इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप, जिला सेवायोजना अधिकारी, प्राचार्य, डायट जेपी राजपूत, जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रिकू सिंह राही, जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार दुबे, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बिरधा, बार, जखौरा, सभी विभागों के अधिकारीगण, निर्माण समाजोत्थान सेवा समिति, साँई च्योति स्वयं सेवी संस्थान, बुन्देल खण्ड सेवा संस्थान, सोसाइटी फॉर प्रगति भारत, एचबीएम हास्पीटल , गूँज, देश संस्था, सहजनी शिक्षण केन्द्र, नगर पालिका पार्षद मोदी पंकज जैन सदस्य जिला योजना, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सह-समन्वयक भी मौजूद रहे।