इलाहाबाद : डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रहेंगे यूपी बोर्ड के प्रमाणपत्र
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । यूपी बोर्ड से वर्ष 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के प्रमाणपत्र डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रहेंगे। बोर्ड इस साल से अंकपत्र सह प्रमाणपत्रों को क्लाउड कम्प्यूटिंग टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी उपलब्ध करने पर विचार कर रहा है।
वैसे तो बोर्ड ने पिछले कई सालों का परिणाम अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर रखा है। लेकिन इसके बावजूद अलग से डिजिटल लॉकर पर भी प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है ताकि छात्र-छात्राएं डिजिटल फार्म में अपने कागजात सुरक्षित रख सकें।
इसके लिए केंद्र सरकार के डिजिटल लॉकर के पोर्टल पर यूपी बोर्ड की वेबसाइट का भी लिंक रहेगा। डिजिटल लॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर क्लिक करने के बाद परीक्षार्थियों को अपना एकाउंट खोलना होगा। खाता खुलने के बाद यूपी बोर्ड की वेबसाइट के लिंक पर जाकर अपने प्रमाणपत्र को सुरक्षित रख सकते हैं।
इसका फायदा यह होगा कि अंकपत्र सह प्रमाणपत्र खोने पर छात्र-छात्राएं आसानी से प्रिंट निकाल सकेंगे। बोर्ड डुप्लीकेट अंकपत्र सह प्रमाणपत्र भी ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।