महराजगंज : नामांकन बढ़ाने के लिए नामित होंगे समन्वयक
महराजगंज: माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कक्षा नौ में प्रवेश पढ़ाने के लिए सभी ब्लाकों में ब्लाक समन्वयक नामित करने की योजना बनाई है। मंशा है कि ब्लाक समन्वयक संबंधित ब्लाक के राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ परिषदीय विद्यालयों से समन्वय स्थापित कर कक्षा आठ उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का कक्षा नौ में प्रवेश कराना सुनिश्चित करेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के देखरेख में जिले में चार राजकीय इंटर कालेज व 22 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित होते हैं। हाल के वर्षों में शिक्षकों की कमी की वजह से माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या में आई गिरावट को सुधारने के लिए इस बार यह पहल की जा रही है। शासन द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। ऐसे में विभाग ने भी कक्षा नौ में बच्चों का नामांकन बढ़ाने की दिशा में पहल प्रारंभ करते हुए हर ब्लाक में समन्वयक नामित करने की योजना बनाई है। नामित ब्लाक समन्वयक संबंधित ब्लाक क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ मिलकर नामांकन बढ़ाने की दिशा में कार्ययोजना बनाएंगे तथा विद्यालयों में अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश कराने की कोशिश करेंगे।
अधिक से अधिक नामांकन कराना लक्ष्य:डीआइओएस
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन कराना विभाग की प्राथमिकता है। सभी प्रधानाध्यापक प्रवेश बढ़ाने की दिशा में अभी से प्रयास प्रारंभ कर दें।