हरदोई : बच्चों के नामांकन पर ही मिलेगा अध्यापकों को वेतन
जागरण संवाददाता, हरदोई: परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ने पर ही अध्यापकों को वेतन मिलेगा। शैक्षिक सत्र 2018- 19 में नामांकन बढ़ाने के लिए विभाग ने कड़े कदम उठाए हैं। रोजाना समीक्षा होगी और जिन विद्यालयों में गत शैक्षिक सत्र की तुलना में नामांकन नहीं बढ़ा उनका वेतन रोक दिया जाएगा। वहीं खंड शिक्षा अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी।1परिषदीय विद्यालयों में नामांकन गिर रहा है। हालांकि कुछ दिन पूर्व विभाग ने एक सूचना देकर तारीफ लूटी थी लेकिन हकीकत कुछ और निकली। समीक्षा की गई तो कछौना में केवल चार बच्चे बढ़े ऐसे ही अन्य विकास खंडों का हाल रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि अगर रोजाना एक बच्चे का भी नामांकन कराया जाता तो विकास खंड में 150 बच्चे बढ़ जाने चाहिए पर ऐसा नहीं हो रहा है। बीएसए ने बताया कि यह गलत है और हर विद्यालय में गत शैक्षिक सत्र की तुलना में बच्चों की संख्या बढ़नी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उस विद्यालय के पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया जाएगा। वहीं बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह को समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रोजाना समीक्षा होगी और जहां पर भी लापरवाही मिली उस विकास खंड के बीइओ को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।’>>नामांकन न बढ़ने पर पूरे विद्यालय का रुक जाएगा वेतन1’>>खंड शिक्षा अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई1