मीरजापुर : इंग्लिश मीडियम से पढ़ेगा पप्पू, अंग्रेजी में करेगा बात, ब्लाक के नौ विद्यालयों में होगा अंग्रेजी में शिक्षण बदलाव
जासं,जमालपुर (मीरजापुर) : पप्पू पास हो गया कि कहावत समाज में बहुधा प्रयोग में लाई जाती है, लेकिन अब वास्तविकता के धरातल पर पप्पू तो पास होगा ही, वह भी अंग्रेजी माध्यम से। गरीब परिवारों में पैदा होने वाले बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने का दिवा स्वप्न अब साकार होता प्रतीत हो रहा है। प्रदेश सरकार के पहल पर आधा दर्जन से भी अधिक प्राथमिक विद्यालयों में इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर छात्रों को शिक्षा प्रदान करने की कवायद शुरू हो गई है।1जमालपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय डोमरी, छोटा मीरजापुर, कौडियां कला, सहिजनी-हरदी, बरईपुर, हाजीपुर, फत्तेपुर, भुइली प्रथम एवं अहरौरा द्वितीय प्राथमिक विद्यालय का चयन अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दिए जाने के लिए किया गया है। चयनित विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम के विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा छात्रों को शिक्षा प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान पटेहरा कलां पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है एवं चयनित अध्यापकों को संबंधित विद्यालयों से संबद्ध भी किया जा चुका है। 1प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने के लिए अभिभावकों की कम हो रही रूचि को देखते हुए सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में कांवेंट स्कूल की तर्ज पर शिक्षा दिए जाने का निर्णय लिया है ताकि प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की कम होती संख्या पर अंकुश लगाया जा सके। अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालयों में एक प्रधानाध्यापक एवं कम से कम चार सहायक अध्यापकों की संख्या होनी अनिवार्य है।’>>विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा छात्रों को किया जाएगा शिक्षितप्राथमिक विद्यालयों को कांवेंट विद्यालयों की तरह विकसित किए जाने की शासन की मंशा है। ऐसे में कई विद्यालयों में अंग्रेजी पढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है। ऐसे स्कूलों में बच्चों के लिए टेबल एवं बेंच का भी इंतजाम किया जा रहा है।1-प्रदीप कुमार मिश्र, खंड शिक्षाधिकारी