लखनऊ। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के सम्मान की हर कीमत पर रक्षा की जाएगी। शिक्षकों का उत्पीड़न किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षक देश के भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का निर्माणकर्ता है,हमारी सरकार उनका सम्मान कम नहीं होने देगी। वे रविवार को यहां पायनियर मांटेसरी स्कूल एल्डिको शाखा के सभागार में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान करने के बाद सभी को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम सरकार द्वारा शिक्षकों को सेवा मुक्ति के समय होने वाली मुश्किलों से निजात दिलाने के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें लखनऊ मंडल के माध्यमिक विद्यालयों के 241 व बेसिक शिक्षा परिषद के 90 सेवा निवृत्त शिक्षकों को उनके जीपीएफ,के चेक व पेंशन प्रपत्र दिए गए।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि 31 -03-2018को रिटायर होने वाले शिक्षकों को उनका जीपीएफ,व अन्य भुगतान कराए जा चुके है,उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि हमारे शिक्षक अपनी सेवामुक्ति के समय अपने भुगतान के लिए किसी की हां-हुजूरी न करें। यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी आपसे घूस मांगता है आप सूचना दें वह चौबीस घंटे के अंदर जेल में होगा। इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रमुख संजय अग्रवाल समेत कई अफसर मौजूद रहे।
99करोड़,17 लाख का भुगतान
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि हमारी सरकार ने परीक्षा की कापी जांचने वाले शिक्षकों का पिछली सरकारों द्वारा बकाया 99 करोड़ 17 लाख रुपये की राशि का एक मुश्त भुगतान किया है, और इस सत्र का मई माह तक कर दिया जाएगा।