हरदोई : शिक्षा के मंदिर में चले जूते-चप्पल, शिक्षामित्र ने प्रधानाध्यापक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, प्रधानाध्यापक ने भी शिक्षामित्र के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर
विद्यालय में प्रधानाध्यापक व महिला शिक्षामित्र के बीच हुई मारपीट, रिपोर्ट दर्ज, होगी कार्रवाई
लड़ते रहे अध्यापक, बच्चे पूरे समय देखते रहे तमाशा
जागरण संवाददाता, हरदोई: अहिरोरी विकास खंड के प्राथमिक बेलहरा में शुक्रवार को प्रधानाध्यापक और महिला शिक्षामित्र के बीच जमकर जूता-चप्पल चले। शिक्षामित्र ने जहां प्रधानाध्यापक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है वहीं प्रधानाध्यापक का कहना है कि विद्यालय में समय से आने की बात कहने पर शिक्षामित्र ने गाली गलौज कर चप्पल से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है। खंड शिक्षा अधिकारी कहना है कि विभाग भी कार्रवाई कर रहा है।1कोतवाली शहर क्षेत्र के खगेश्वपुरवा निवासी सुनील कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय बेलहा के प्रधानाध्यापक हैं। उसी विद्यालय में कोतवाली देहात क्षेत्र के कोढ़वा निवासी मंजूलता समायोजित शिक्षामित्र हैं। शुक्रवार की सुबह दोनों के बीच विवाद हो गया और फिर जमकर मारपीट हुई। शिक्षामित्र का कहना है कि प्रधानाध्यापक उस पर गलत नजर रखते हैं। शुक्रवार को उन्होंने उसे कमरे में बुलाया था, जहां पर उससे छेड़छाड़ की, विरोध करने पर नौकरी न करने देने की बात कही, गाली गलौज किया और उसके ऊपर जूतों से हमला कर दिया। वहीं प्रधानाध्यापक का आरोप है कि शिक्षामित्र मंजूलता समय पर विद्यालय नहीं आती हैं। शिक्षण कार्य को लेकर वह समय पर आने जाने की बात कहते हैं। उनका कहना है कि शुक्रवार को भी यही हुआ और उन्होंने टोका तो मंजूलता ने उनके ऊपर हमला कर दिया। विद्यालय में बच्चों के सामने प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र के बीच जमकर मारपीट हुई। बच्चे घर की तरफ भागे, मौके पर मौजूद अन्य अध्यापकों और शिक्षामित्र ने बीच बचाव किया। मंजूलता ने 100 नंबर पर फोन किया तो पुलिस भी पहुंच गई। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल भी पहुंचे। थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर दी गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। 1पुलिस जांच कर रही है, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल ने बताया कि विद्यालय में आने जाने को लेकर विवाद हुआ था। प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र के बीच जूता- चप्पल चले हैं। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। 1प्राथमिक विद्यालय बेलहा में हुए विवाद के बाद जानकारी लेते खंड शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल ’ जागरणजागरण संवाददाता, हरदोई: अहिरोरी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बेलहा में शुक्रवार को प्रधानाध्यापक और महिला शिक्षामित्र के बीच जूता- चप्पलों से हुई मारपीट ने व्यवस्था को ही शर्मसार कर दिया है। 1 बच्चे शोर मचाते रहे और उनकी आंखों के सामने तमाशा होता रहा। पूरे गांव में बवाल मचा रहा। विद्यालय में हुई घटना के पीछे गुटबाजी ही कारण रही और देखा जाए तो ऐसा एक ही विद्यालय में नहीं है। अधिकांश परिषदीय विद्यालयों में गुटबाजी चल रही है। जिसका सीधा असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है।1प्राथमिक विद्यालय बेलहा में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार यादव के साथ ही सहायक अध्यापक अजीत बहादुर, हरीकृष्ण और शिक्षामित्र मंजूलता और सोनी हैं। विद्यालय में काफी दिनों से गुटबाजी चल रही है। एक तरफ प्रधानाध्यापक हैं तो दूसरी तरफ अन्य। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल का कहना है कि अभी 24 तारीख को निरीक्षण के समय वह चेतावनी भी दे आए थे लेकिन उसका असर नहीं पड़ा और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। वैसे शिक्षामित्र का आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने छेड़छाड़ की और उसी को लेकर ऐसा हुआ। 1हालांकि खंड शिक्षा अधिकारी कुछ और पता रहे हैं। उनका कहना है कि गुरुवार को संकुल प्रभारी इंद्रभूषण ने प्रधानाध्यापक को बुलाया था तो वह चले गए थे और विद्यालय का कार्यभार सहायक अध्यापक अजीत बहादुर को दे गए थे। अजीत बहादुर ने उनके जाने का समय 10 बजकर पांच मिनट डाल दिया। शुक्रवार की सुबह वह आए तो उसी को लेकर उनकी अजीत बहादुर से कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ा और मंजूलता भी आगे आ गई फिर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। एक दूसरे को दोनों ने जूता चप्पल से मारा पीटा। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक के निलंबन और पूरे विद्यालय स्टाफ का वेतन रोकते हुए आगे की कार्रवाई की संस्तुति की गई है।