अमेठी : बिना मान्यता संचालित स्कूलों पर होगी कार्रवाई
गौरीगंज : स्कूल वैन की दुर्घटना के बाद शिक्षा महकमा सचेत हा गया है। मान्यता प्राप्त स्कूलों द्वारा अमान्य स्कूल के छात्र छात्राओं को संबद्ध करना भारी पड़ सकता है। वही सुरक्षा मानक पूरा करने वाले वाहनों को ही लगाने का आदेश दिया गया है।
छात्रों की सुरक्षा व शिक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा महकमा सर्तक हो गया है। जिलाधिकारी शकुंतला गौतम के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी करते हुए निर्देशित किया है कि मान्यता प्राप्त स्कूल अमान्य तरीके से चल रहे स्कूल के छात्र व छात्राओं को गलत तरीके स संबद्ध न करे। ऐसा करते हुए पाए जाने पर संबंधित की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। वहीं स्कूलों को सुरक्षा मानक को पूरा करने वाले वाहनों को ही संबंध करने का आदेश दिया है, जिससे छात्र छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ न हो सके। इस संबंध में डीआइओएस नंदलाल गुप्ता ने कहाकि आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।