इलाहाबाद : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आवेदन की बढ़ेगी तारीख, शीघ्र दी जाएगी तारीख बढ़ाए जाने की जानकारी
राज्य ब्यूरो इलाहाबाद: हाईकोर्ट के आदेश पर याचियों को परीक्षा में शामिल करेगा आयोगछह मई को प्रस्तावित परीक्षा टालने को लेकर आयोग पशोपेश में
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की अर्हता के संबंध में हाईकोर्ट से कई याचिकाओं पर हुए फैसले के बाद उप्र लोकसेवा आयोग पशोपेश में है। याचियों के आवेदन लेने के लिए तारीख बढ़ाने पर तो सहमति बन गई है लेकिन, छह मई को प्रस्तावित परीक्षा हो सकेगी इस पर आयोग अभी कोई निर्णय नहीं ले सका है। हालांकि परीक्षा टलने के आसार बने हुए हैं। दूसरी ओर परीक्षा पर के चलते अभ्यर्थियों में उहापोह की स्थिति है।
आयोग से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के तहत 10768 रिक्त पदों पर परीक्षा छह मई को प्रस्तावित है। इसके लिए आवेदन पूरे हो गए हैं। अर्हता में पेंच के चलते बड़ी संख्या में अभ्यर्थी फार्म भरने से वंचित रह जाते, उससे पहले ही हाईकोर्ट ने अलग-अलग याचिकाओं में याचियों के आवेदन लेने का आयोग को आदेश दिया जिसमें हिंदी, कंप्यूटर शिक्षक और 2016 में विज्ञापित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के आवेदकों को भी इस भर्ती में शामिल करने का आदेश हुआ है। योग्यता को लेकर कई अन्य मामले अब भी लंबित हैं। हाईकोर्ट से हुए आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देने पर आयोग अभी कोई फैसला तो नहीं ले सका है लेकिन, याचियों को आवेदन का मौका देने पर सहमति जरूर बन चुकी है। आयोग अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका देने की आड़ में ही छह मई को प्रस्तावित परीक्षा टाल सकता है।
आवेदन जमा करने को आयोग में लगा तांता
आयोग में सोमवार को सैकड़ों अभ्यर्थी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का आवेदन ऑफलाइन जमा करने पहुंचे। हाईकोर्ट ने चूंकि आदेश दिया था कि याची आयोग की ओर से तय समय सीमा में आवेदन और बैंक ड्राफ्ट जमा कर दें। उसी के अनुपालन में अभ्यर्थियों का तांता लगा रहा।