महराजगंज : खुले में शौच को जाते हैं बाली प्राथमिक विद्यालय के बच्चे
महराजगंज: स्थानीय विकास खंड निचलौल की ग्राम पंचायत बाली में बने प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के बच्चे खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। जबकि विद्यालय परिसर में दो शौचालय हैं, लेकिन इन शौचालयों के न तो टैंक बने हैं और न ही इन पर सीट लगवाई गई है। इस पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शौचालय बहाल कराने की मांग की है। ग्राम पंचायत बाली स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के स्थापना के समय में स्वच्छता की ²ष्टि से वहां दो शौचालयों का निर्माण भी कराए जाने का प्रस्ताव था , लेकिन ठेकेदारों की अनियमितता कहें या जिम्मेदारों की मनमानी वर्षों बाद भी शौचालय बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है। टंकी तो दूर अब तक शौचालय सीट तक नहीं लगवाया गया है। इससे वह शौचालय किसी काम में नहीं हैं। वहां बच्चे खुले में शौच के लिए जाते हैं।
विद्यालय में 88 बच्चे पंजीकृत जो शौचालय न होने की वजह से खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल भवन के साथ ही शौचालयों का निर्माण कराया गया था। शौचालय बहाल कराए जाने कि उन्होंने शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय ¨सह यादव ने बताया कि मामले से कई बार उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।