महराजगंज : रैली के माध्यम से दिमागी बुखार के प्रति किया गया जागरूक
महराजगंज: जापानी इंसेफ्लाइटिस व संभावित मस्तिष्क ज्वर से बच्चों को बचाने के लिए बुधवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल बच्चों ने हाथ में जागरूकता भरे वाक्य लिखे तख्तियों को लेकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया। बच्चों ने दस्तक अभियान को सफल बनाने की अपील की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से निकाली गई रैली बस स्टेशन, सक्सेना चौक होते हुए नगर के सभी प्रमुख मार्ग पर पहुंची। रैली में शामिल प्राथमिक विद्यालय सदर प्रथम, द्वितीय, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्तर प्रदेश ने ठाना है, मस्तिष्क ज्वर भगाना है, साफ-सफाई अपनाना है, नवकी बीमारी भगाना है, सुअर,मच्छर और गंदा पानी, दिमागी बुखार की रचे कहानी आदि जागरुकता भरे वाक्य बोलते हुए आमजन को बीमारियों के प्रति जागरूक किया। रैली को हरी झंडी दिखाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. क्षमाशंकर पांडेय ने कहा कि जेइ-एईएस गंभीर बीमारी है, इससे बचाव के लिए संपूर्ण समाज को जागरूक किए जाने की आवश्यकता है। इस दौरान सदर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बैजनाथ ¨सह, सह समन्वयक रेयाज अहमद, नर्वदाचंद, राकेश ¨सह, प्रधानाध्यापिका साधना ¨सह, वंदना त्रिपाठी, गणेश प्रसाद, दिनेश गुप्ता, रेनू मद्धेशिया, अनुराधा विश्वकर्मा,वर्षा श्रीवास्तव, सुधा रौनियार, प्रियंका पटेल, रश्मि श्रीवास्तव, पट्टू प्रसाद समेत बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत सवरेजी में प्रधानाध्यापक शैलेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायत अधिकारी गुड्डू प्रसाद व प्रधान प्रतिनिधि शिवलाल ने रवाना किया। इस दौरान सरिता देवी, अंकिता पांडेय, सतीश पांडेय, गिरिजेश प्रसाद, सूर्यप्रकाश गुप्ता, प्रेमसागर, रामसुभग, धर्मप्रकाश, रामप्रसाद आदि मौजूद रहे। ग्राम सिसवा बाबू में प्रधानाध्यापक बलवंत पटेल व गीता के नेतृत्व में रैली निकाली गई जिसमें परिषदीय विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षामित्र मौजूद रहे। सदर क्षेत्र के पिपरा बाबू, गिदहा, मुजहना, अमरूतिया, धनेवा-धनेई, करमहा, सतभरिया समेत समस्त विद्यालयों में जागरूकता रैली निकाल आमजन को जागरूक किया गया।