महराजगंज : अभिभावक बच्चों को नियमित गणवेश में भेजें स्कूल
महराजगंज: सदर तहसील के विकास खण्ड सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत भिसवा के प्राथमिक विद्यालय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार एसएमसी विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक की गई। इस दौरान प्रधान नूर आलम ने कहा कि बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराएं और बच्चों को स्कूल जरूर भेजें।सरकार बच्चों को मुफ्त किताबें, ड्रेस, जूता मोजा, स्वेटर आदि चीजें दे रही है, फिर भी यदि कोई बच्चा स्कूल जाने से छूट जाता है तो ये हम सब के लिए अच्छी बात नहीं होगी । बैठक में मिडिल स्कूल की प्रधानाध्यापिका नगीना खरवार, उमेश चन्द गुप्ता, मदन गोपाल, आनन्द त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में अयोध्या, सदरे आलम, पार्वती, आशा, जयराम, दुर्गावती, मार्कण्डेय चौबे, हरिओम, सुनीता आदि लोग मौजूद रहीं।