बाराबंकी : अवसाद से ग्रस्त शिक्षामित्र की मौत, परिवारीजन का कहना है कि शिक्षक पद से समायोजन समाप्त होने के बाद वह दिमागी रूप से परेशान रहते थे।
संवादसूत्र, सतरिख (बाराबंकी) : हरख ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खदराखोल निवासी शिक्षामित्र की शनिवार मौत हो गई । परिवारीजन का कहना है कि शिक्षक पद से समायोजन समाप्त होने के बाद वह दिमागी रूप से परेशान रहते थे। अवसाद के चलते उनकी मौत हुई है।
तीन गांव के मजरे खदराखोल निवासी शिक्षामित्र दीपेश कुमार वर्मा का सिरौलीगौसपुर के प्राथमिक विद्यालय अगेहरा में शिक्षक पद पर समायोजन हुआ था। दीपेश की पत्नी बबिता का कहना है कि समायोजन रद्द होने के बाद से वह दिमागी रूप से परेशान थे। हालत बिगड़ने पर परिवारीजन इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सक ने बताया था कि सदमा लगने से दिमागी हालत बिगड़ी है।
संवादसूत्र, सतरिख (बाराबंकी) : हरख ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खदराखोल निवासी शिक्षामित्र की शनिवार मौत हो गई । परिवारीजन का कहना है कि शिक्षक पद से समायोजन समाप्त होने के बाद वह दिमागी रूप से परेशान रहते थे। अवसाद के चलते उनकी मौत हुई है।
तीन गांव के मजरे खदराखोल निवासी शिक्षामित्र दीपेश कुमार वर्मा का सिरौलीगौसपुर के प्राथमिक विद्यालय अगेहरा में शिक्षक पद पर समायोजन हुआ था। दीपेश की पत्नी बबिता का कहना है कि समायोजन रद्द होने के बाद से वह दिमागी रूप से परेशान थे। हालत बिगड़ने पर परिवारीजन इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सक ने बताया था कि सदमा लगने से दिमागी हालत बिगड़ी है।
खदराखोल निवासी शिक्षामित्र की शनिवार मौत के बाद रोते-बिलखते परिवारीजन
बहन की शादी से लेकर बच्चों की परवरिश की थी जिम्मेदारी
शिक्षा मित्र दीपेश कुमार के पिता मदन मोहन की पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद मां कमलेश कुमारी, पत्नी बबिता पुत्री काव्या पांच वर्ष, रीशू एक वर्ष, भाई आशीष कुमार व बहन अनुपमा की परवरिश की जिम्मेदारी दीपेश पर आ गई थी। उसे बहन की शादी की चिंता सताती रहती थी। समायोजन रद्द होने के बाद आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था। ऐसे में यह सब कैसे होगा अवसाद ग्रस्त इसका कारण बन गया था। तीर गांव के प्रधान संजय वर्मा का कहना है कि दीपेश होनहार था लेकिन कुछ दिनों से वह परेशान रहता था। मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। 1घर पहुंचे शिक्षा मित्र1साथी की मौत की खबर सुन राजवीर सिंह, विनोद कुमार, नंद किशोर, बजरंग रावत, शशिपांडे, बीना, अशोक कुमार, राजन मौर्य समेत कई अन्य शिक्षामित्र खदराखोल पहुंचे। साथी के परिवारीजन को ढांढस बंधाया।