अमेठी : शिक्षा है सबका अधिकार कोई न छूटे इस बार
गौरीगंज : नवीन शैक्षिक सत्र का शुभारंभ हो गया है। ऐसे में परिषदीय स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए जिले भर में स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली जा रही है। स्कूलों के बच्चों व शिक्षकों द्वारा गांव-गांव जाकर अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
विकास क्षेत्र के पचेहरी में स्थित माडल स्कूल के छात्रों ने स्कूल चलो अभियान रैली निकाली। रैली में बच्चों ने शिक्षा है सबका अधिकार कोई न छूटे इस बार, मम्मी पापा भूल न जाना माडल स्कूल में नाम लिखाना, हर बच्चा पढ़ जाएगा देश प्रगति कर जाएगा जैसे विभिन्न स्लोगन पढ़े। माडल स्कूल के बच्चों ने क्षेत्र के पचेहरी, बलीपुर खुर्दवा, चौहनापुर गांव में रैली निकाली। तो वहीं रैली में शामिल प्रधानाध्यापक रमाशंकर यादव, शिक्षक गिरीश पांडेय, राम सजीवन मिश्र व राकेश देव पांडेय ने बच्चों के अभिभावकों से मिलकर स्कूल भेजने की अपील की। शिक्षकों ने कहा कि बच्चों को विद्यालय में मुफ्त भोजन, प्रत्येक वर्ष दो जोड़ी यूनिफार्म, जूता, मोजा व बैग देने की सुविधा सरकार ने की है। ऐसे में शिक्षा के अधिकार को समझते हुए अपने बच्चों का दाखिला माडल स्कूल में कराये। वहीं शाहगढ़ ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रमुख प्रतिनिधि डीके श्रीवास्तव व बीईओ ओपी मिश्रा ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, शशांक शुक्ल, राम बरन कनौजिया, ध्रुवराज यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।