बिजनौर : कस्तूरबा विद्यालय स्टाफ ने दिया धरना, अनुबंध आगे बढ़ाने को लिए जा रहे साक्षात्कार का विरोध जताने विकास भवन पहुंचे थे
जागरण संवाददाता, बिजनौर : नवीनीकरण के लिए साक्षात्कार लेने के विरोध में कस्तूरबा गांधी विद्यालयों शिक्षिकाओं व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों ने शुक्रवार को विकास भवन प्रांगण में प्रदर्शन कर धरना दिया। 1बीएसए आफिस की ओर से जिले के समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के संविदा पर तैनात शिक्षिकाओं व शिक्षेणत्तर कर्मचारियों को साढ़े तीन बजे साक्षात्कार के लिए विकास भवन बुलाने के लिए कहा गया था। सभी विद्यालयों का स्टाफ विकास भवन पहुंचा और साक्षात्कार को नई व्यवस्था कहकर व शासनादेश के विरोध में साक्षात्कार लेने की बात का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और प्रांगण में धरने पर बैठ गए। धरनासभा में वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय स्टाफ के अनुबंध की प्रक्रिया परियोजना से निर्धारित मूल्यांकन प्रपत्र के आधार पर की जाती है। वह पिछले 13 वर्षों से विद्यालयों में कार्यरत हैं। उनका चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर हुआ है। तब से अब तक प्रत्येक वर्ष नवीन संविदा अनुबंध की प्रक्रिया बिना किसी साक्षात्कार के होती रही है। धरने पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला महामंत्री दुष्यंत कुमार पहुंचे। उनके साथ विद्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल सीडीओ से मिला। बीएसए की उपस्थिति में सीडीओ डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने उनकी समस्या सुनी और बीएसए को निर्देश दिए कि वह साक्षात्कार शब्द को हटाए और उनके नवीनीकरण की प्रक्रिया ग्रे¨डग के तहत ही करें। इस पर सभी शांत होकर वापस लौट गए। धरने पर वार्डन संजू रानी, हेमप्रभा, पूनम, सुषमा, मीनाक्षी, राजरानी, सपना, रमन, पुष्पा, निर्मला, विनीता, नीतू अग्रवाल, क्षमा, पूनम, अलका, सीता, रेनू, कल्पना, कुसुम, नविता, ज्योति, सारिका, अंजू, धर्मेन्द्र, विपिन, नितिन, श्लिनी, फात्मा आदि उपस्थित रही।जागरण संवाददाता, बिजनौर : नवीनीकरण के लिए साक्षात्कार लेने के विरोध में कस्तूरबा गांधी विद्यालयों शिक्षिकाओं व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों ने शुक्रवार को विकास भवन प्रांगण में प्रदर्शन कर धरना दिया। 1बीएसए आफिस की ओर से जिले के समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के संविदा पर तैनात शिक्षिकाओं व शिक्षेणत्तर कर्मचारियों को साढ़े तीन बजे साक्षात्कार के लिए विकास भवन बुलाने के लिए कहा गया था। सभी विद्यालयों का स्टाफ विकास भवन पहुंचा और साक्षात्कार को नई व्यवस्था कहकर व शासनादेश के विरोध में साक्षात्कार लेने की बात का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और प्रांगण में धरने पर बैठ गए। धरनासभा में वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय स्टाफ के अनुबंध की प्रक्रिया परियोजना से निर्धारित मूल्यांकन प्रपत्र के आधार पर की जाती है। वह पिछले 13 वर्षों से विद्यालयों में कार्यरत हैं। उनका चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर हुआ है। तब से अब तक प्रत्येक वर्ष नवीन संविदा अनुबंध की प्रक्रिया बिना किसी साक्षात्कार के होती रही है। धरने पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला महामंत्री दुष्यंत कुमार पहुंचे। उनके साथ विद्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल सीडीओ से मिला। बीएसए की उपस्थिति में सीडीओ डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने उनकी समस्या सुनी और बीएसए को निर्देश दिए कि वह साक्षात्कार शब्द को हटाए और उनके नवीनीकरण की प्रक्रिया ग्रे¨डग के तहत ही करें। इस पर सभी शांत होकर वापस लौट गए। धरने पर वार्डन संजू रानी, हेमप्रभा, पूनम, सुषमा, मीनाक्षी, राजरानी, सपना, रमन, पुष्पा, निर्मला, विनीता, नीतू अग्रवाल, क्षमा, पूनम, अलका, सीता, रेनू, कल्पना, कुसुम, नविता, ज्योति, सारिका, अंजू, धर्मेन्द्र, विपिन, नितिन, श्लिनी, फात्मा आदि उपस्थित रही।विकास भवन में प्रदर्शन करते कस्तूरबा विद्यालय का स्टाफ ’ जागरण