प्रतापगढ़ : गर्दन फंसने की नौबत पर आई रंगाई पोताई की याद
संसू, ढकवा बाजार : आसपुर देवसरा के परिषदीय विद्यालयों में रंगाई पोताई का काम शुरू हो गया है। अभी तक क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक विद्यालयों में रंग रोगन का काम शुरु किया जा चुका है। बीआरसी आसपुर देवसरा में एक सप्ताह पूर्व स्कूल चलो अभियान रैली में आए कैबिनेट मंत्री मोती सिंह का पारा तब चढ़ गया था, जब शासन से बजट मिलने के बाद भी बीआरसी स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय की रंगाई पोताई नहीं हुई थी। मंत्री ने सख्त लहजे में बीएसए को निर्देश दिया था, कि दस दिन में स्कूल की रंगाई-पोताई हो जानी चाहिए।
अगर ऐसा न हुआ तो एबीएसए का स्थानांतरण व निलंबन होना चाहिए। ऐसे में एबीएसए संतोष कुमार तिवारी गर्दन फंसने से बचने के लिए बीआरसी सहित आसपुर देवसरा क्षेत्र के स्कूलों को चमकाने की कवायद तेज कर दी है। एबीएसए संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि आसपुर देवसरा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के रंगाई पोताई का काम पूरा किया जाना है। कुछ विद्यालयों में पूरा हो गया है, कुछ मे शीघ्र पूरा हो जाएगा