गोण्डा : स्कूल चलो अभियान, नौनिहालों का सम्मान से प्रवेश और रैली से शिक्षा की अलख
हिन्दुस्तान संवाद, गोण्डा। नवीन शैक्षिक सत्र में स्कूल चलो अभियान का आगाज सोमवार को धूमधाम से हुआ। पंडरी कृपाल के पूर्व माध्यमिक स्कूल मुंडेरवा में बीएसए संतोष देव पांडे ने नए प्रवेशी नौनिहालों का स्वागत किया और स्कूल चलो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बीएसए ने बताया कि पूरे जिले में प्रवेश उत्सव के साथ ही जागरूकता रैली निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन की तैयारी भी की जा रही है।
स्कूल चलो अभियान के तहत आयोजन में मुंडेरवा के नए बच्चों को रोली चंदन व अच्छत लगाकर बीएसए ने स्वागत किया। मिठाई खिलाई और पुरानी किताबें देकर प्रवेश दिया। बीईओ यज्ञ नरायन वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि मुरलीधर दूबे, प्रधानाध्यापक राम शंकर मिश्रा, रविकांत मिश्र, घनश्याम अवस्थी, पारुल सचान, आशीष त्रिपाठी, घनश्याम मौर्य, राज नरायन शुक्ला आदि रहे। शिक्षा अधिकार के नारों के साथ रैली निकाली गई। बीएसए ने रैली को रवाना किया और बच्चों का उत्साह बढाया।
पहले दिन इस स्कूल में 35 बच्चों को प्रवेश दिया गया। इसके अलावा जिले के कई स्कूलों में आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को फल वितरित किया गया।