एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

लखनऊ : रैली निकाल शिक्षा के प्रति किया जागरूक, परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्रओं द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभियान की रैली नगर व देहात क्षेत्रों में निकाली जा रहीं

0 comments

लखनऊ : रैली निकाल शिक्षा के प्रति किया जागरूक, परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्रओं द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभियान की रैली नगर व देहात क्षेत्रों में निकाली जा रहीं

संवाद सहयोगी, कलीनगर : परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्रओं द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभियान की रैली नगर व देहात क्षेत्रों में निकाली जा रहीं हैं। छात्र छात्रओं ने रैली निकालकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही। रैली में छात्र हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर घूम रहे थे। नगर पंचायत चेयरमैन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा अन्य कई गांवों में जागरूकता रैली निकाली गई।

कन्या जूनियर हाईस्कूल व प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 व 2 के छात्र छात्रओं ने संयुक्त रुप से एकत्र होकर अभियान की रैली निकाली। रैली का शुभारंभ कलीनगर कस्बे के चेयरमैन ताहिर खां ने हरी झंडी देकर रवाना किया। छात्र-छात्र हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां को लेकर कस्बे की विभिन्न गलियों में घूमकर लोगों को बच्चों के पढ़ाने के लिए जागरुक करते बढ़ रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान की रैली निकालकर बच्चों ने लोगों को प्रेरित किया। इस मौके पर श्रुति कीर्ति यादव, मंजू यादव, डाक्टर गुप्ता सहित कई अध्यापक मौजूद रहे।

अमरैयाकलां: सर्व शिक्षा अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में आज अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से अभिभावकों से 6 वर्ष के सभी बच्चों के नामांकन कराने पर जोर दिया। खाता के प्राथमिक विद्यालय में अभियान की रैली में ग्राम प्रधान श्रीमती सत्यवती यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चे नारा लगा रहे थे- चौका बर्तन और सफाई, फिर भी लड़की करें पढ़ाई, मेहनत करो चाहे मजदूरी पढ़ना लिखना बहुत जरूरी, पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी घर की आदि नारा लगा रहे थे। अध्यापकों ने जागरूकता रैली के माध्यम से 6 वर्ष के सभी बच्चों को विद्यालय में शतप्रतिशत नामांकन कराने पर जोर दिया। इस मौके पर विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, राधाकृष्ण कुशवाहा, पूनम यादव, श्याम सिंह कुशवाहा मौजूद थे। महादिया के प्राथमिक विद्यालय में अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके भूपराम, कंचनदेवी कुशवाहा, राजेश्वरी देवी, राधादेवी मौजूद थी। अमरैयाकलां के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अभियान की रैली निकाली गई। इस मौके पर मेवाराम, अवधेश कुमार, सुधीर सक्सेना, सुनीता देवी, शालिनी, उमाशंकर आदि मौजूद थे। मुझाकलां के प्राथमिक विद्यालय में अभियान की रैली निकाली गई। रैली में वजाहत खां, शहवाज खां मौजूद थे। खमरियापट्टी के प्राथमिक विद्यालय में अभियान की रैली निकाली गई। इसमें शिवांगी, कुसुम आदि मौजूद रहीं।

संसू, रमनगरा : पुरैना तालुके महाराजपुर परिषदीय स्कूल के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान की रैली निकाली। शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों का नामांकन कराने की अपील की गई। 1महाराजपुर गांव के प्राथमिक वाह उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान का रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक लहकुदीन एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक सोनपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसमें बच्चे अभियान का बैनर लेकर चल रहे थे। गांव की गलियों में इस रैली को घुमाया गया। रैली में बच्चों ने मुख्य नारे पढ़ेंगे, पढ़ाएंगे, उन्नत देश बनाएंगे, शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन आदि नारे भी लगा रहे थे। रैली के दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया। इस अवसर पर अमर प्रकाश, र¨वद्र कुमार, विनोद कुमार, निधि यादव, सुभद्रा मंडल के द्वारा ग्रामवासियों को सरकारी स्कूल में शत प्रतिशत नामांकन कराने का अनुरोध किया। साथ में स्वस्थ भारत मिशन की टीम की शशीकला, सरोज, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रीति देवी, रूपलाल ने साफ सफाई के बारे में जागरूक किया।अमरैया में रैली निकालते बच्चे ’ जागरण’>>नगर पंचायत चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 1’>>शिक्षकों ने अभिभावकों से नामांकन कराने की अपील की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।