महराजगंज : बच्चों को इंसेफ्लाइटिस का टीका लगवाएं, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों के आस-पास साफ सफाई रखें
महराजगंज: पूर्वांचल में महामारी का रूप ले चुके इंसेफ्लाइटिस के उन्मूलन के लिए दस्तक अभियान कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पर ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारियों व एएनएम की बैठक हुई।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि अभियान से जुड़े सभी कर्मी निष्ठा के साथ इसे सफल बनाने का कार्य करें। घर-घर जाकर शून्य से 15 वर्ष तक के बच्चों को अवश्य टीका लगाएं। बुखार पीड़ित घरों को चिन्हित करें और उस पर स्टीकर चस्पा करें। पीड़ित बच्चों को नजदीक के सीएचसी, पीएचसी पर भर्ती कराएं। अभियान से जुड़े कर्मी मनोयोग से इसकी सफलता के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिससे इस रोग का समूलनाश किया जा सके। उन्होंने कहा कि हैंडपंप में क्लोरिन की गोलियों का प्रयोग करें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों के आस-पास साफ सफाई रखे, जिससे बीमारियों से बचा जा सके। आमजन को इंसेफ्लाइटिस से बचाव के उपाय के प्रति जागरूक करें। इस दौरान नोडल अधिकारी व एएनएम आदि उपस्थित रहें।