मुरादाबाद : परिषदीय स्कूलों के बच्चे अब बोलेंगे धाराप्रवाह अंग्रेजी
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है। वह भी अब धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल सकेंगे। क्षेत्र के पांच विद्यालयों में अब अंग्रेजी माध्यम से छात्र छात्राओं को शिक्षा दिलाई जाएगी।
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबाद । परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है। वह भी अब धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल सकेंगे। क्षेत्र के पांच विद्यालयों में अब अंग्रेजी माध्यम से छात्र छात्राओं को शिक्षा दिलाई जाएगी। क्षेत्र के पांच प्राथमिक विद्यालयों में सोमवार से इस शिक्षा प्रणाली का शुभारंभ एसडीएम ने फीता काट कर किया।
कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर अब परिषदीय विद्यालयों में भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान कराई जाएगी। इसके लिए क्षेत्र के पांच परिषदीय प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला महमूदपुरा कांठ, प्राथमिक विद्यालय कूरी रवाना, प्राथमिक विद्यालय मथाना, प्राथमिक विद्यालय मानपुर व प्राथमिक विद्यालय लदावली का चयन किया गया है। सोमवार को इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। महमूदपुरा स्कूल में एसडीएम हिमांशु वर्मा ने विधिवत रूप से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने का शुभारंभ किया। एसडीएम ने कहा कि अब प्रत्येक वर्ग के बच्चों को कान्वेट स्कूलों की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी। अभिभावकों को महंगे स्कूलों की ओर नहीं भागना पड़ेगा। कम फीस में ही उतम शिक्षा बच्चों को प्रदान कराकर उनकी नींव को मजबूत किया जाएगा ताकि वह इंगलिश स्कूलों में पढ़े अन्य बच्चों की बराबरी कर सकेंगे। इस अवसर पर बीईओ छजलैट सुरेश त्यागी भी मौजूद रहे।