सीतापुर : प्रमोशन से रिक्त होने वाले विद्यालयों की मांगी सूची, शिक्षकों की पदोन्नति
संवादसूत्र, सीतापुर : प्राथमिक शिक्षकों के प्रमोशन में लेट-लतीफी हो रही है। प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों की तैनाती के लिए बीएसए ने बंद व एकल विद्यालय की सूची तैयार कराई थी। प्रमोशन प्रक्रिया के दौरान ही प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऐसे विद्यालय चिह्नित कराने को कहा, जहां प्रमोशन से विद्यालय बंद हो सकते हैं अथवा एकल। संघ की मांग पर बीएसए ने विचार करते हुए बीईओ को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि प्रमोशन के बाद शिक्षकों के जाने से बंद व एकल होने वाले विद्यालयों की सूची तैयार करके मुहैया कराएं।
बता दें कि तीन वर्ष की सेवा पूरी कर चुके 580 शिक्षकों की वरीयता सूची तैयार की गई है। इन्हें पदोन्नति देकर प्राथमिक के प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक के सहायक अध्यापक पद पर तैनात किया जाएगा। जिले में 65 प्राथमिक विद्यालय बंद व 303 एकल हैं। इसी तरह नौ उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद व 101 एकल हैं। प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को इन्हीं विद्यालयों में तैनात किया जाना है। उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए से मांग की थी कि जिन प्राथमिक विद्यालयों में दो शिक्षक तैनात हैं और उनमें से एक अथवा दोनों शिक्षकों का प्रमोशन होना है। ऐसे में शिक्षकों के जाने के बाद वह विद्यालय बंद हो जाएंगे अथवा एकल भी हो सकते हैं। प्रमोशन के लिए चयनित वरिष्ठता सूची में शामिल शिक्षकों के विद्यालय के शिक्षकों की संख्या की गणना कराते हुए एकल व बंद होने वाले विद्यालयों को भी प्रमोशन पाने वाले विद्यालयों की सूची में शामिल कर लें। ऐसा न होने पर प्रमोशन के बाद कुछ विद्यालय बंद व अधिकांश एकल हो जाएंगे।
बीएसए ने संघ की मांग पर बीईओ से प्रमोशन से बंद व एकल होने वाले शिक्षकों की सूची ब्लॉकवार तलब की है। सूची आने के बाद ही प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों की काउंसिलिंग कराकर विद्यालय आवंटन करते हुए तैनाती दी जाएगी। बीएसए अजय कुमार ने बताया कि बीईओ से सूचना मांगी है। प्रमोशन की प्रक्रिया गतिमान है, जल्द ही प्रमोशन करके शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी।’>>बीईओ से मांगा रिक्त होने वाले विद्यालयों का ब्योरा1’>>प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग पर बीएसए ने दिए निर्देश