सिद्धार्थनगर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फर्जी अभिलेखों पर नौकरी कर रहे एक शिक्षक की सेवा समाप्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया
सिद्धार्थनगर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फर्जी अभिलेखों पर नौकरी कर रहे एक शिक्षक की सेवा समाप्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। इलाहाबाद जनपद के चांदपुर सलोरी निवासी विकास बाबू पुत्र मलिखान ¨सह इटवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय झुड़िया में तैनात थे। सत्यापन में उनका हाइस्कूल एवं इंटर के अभिलेख कूटरचित पाए गए। इस संबंध में जब विभान ने उनसे स्पष्टीकरण तलब किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसका संज्ञान लेते हुए बीएसए मनिराम ¨सह ने नियुक्ति की तिथि से उनकी सेवा समाप्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी इटवा को संबंधित थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्देश दिया है। इसके अलावा बढ़नी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय औदही कला में तैनात मनोज कुमार मिश्रा का बीएससी का अंकपत्र फर्जी पाया गया। डुमरियागंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जंगलीपुर व जोगिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अमहवा में तैनात राजकुमारी ¨सह का हाईस्कूल का अंकपत्र फर्जी पाया गया। अमहवा में ही तैनात सुधा यादव का इंटरमीडिएट व बढ़नी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हृदयनगर में तैनात संजीत का बी.एल.एड. का अंकपत्र गलत मिला। बीएसए ने इन सभी की सेवा नियुक्ति के समय से ही समाप्त करते हुए अग्रिम कार्रवाई का निर्देश दिया है।