फर्रुखाबाद : सरकारी कार्यालय व स्कूलों के निकट धड़ल्ले से बिक रहा पान मसाला
जागरण टीम, फर्रुखाबाद : शिक्षण संस्थानों, अस्पताल और मंदिर के आसपास पान-मसाला बेचना प्रतिबंधित है। ऐसा करने वाले के खिलाफ शासन ने कार्रवाई के भी आदेश दिए थे। इसके बाद भी इस आदेश का पालन नहीं हुआ। इसी के साथ ही 23 मार्च को बैठक कर जिलाधिकारी ने अपने अधीनस्थों को शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों के आसपास पान मसाला की दुकानों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए थे। एक सप्ताह बीतने के बाद भी डीएम के आदेश का पालन होते नहीं दिख रहा है। न ही दुकानें हटाई गई और न ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई हुई है। हालात यह है कि सरकारी कार्यालयों के निकट व स्कूलों के पास धड़ल्ले से पान मसाला की बिक्री हो रही है।
न किताबें, न टीचर, खुल गए इंग्लिश मीडियम स्कूल
यह भी पढ़ें
सदर तहसील में कई जगह पान मसाला व चूने से खाई जाने वाली तंबाकू की बिक्री चल रही है। रोडवेज बस स्टेशन के दोनों गेट पर मसाले की दुकानें सजी हैं। यही हाल नेहरू रोड, रेलवे रोड व लोहाई रोड पर स्थित स्कूलों के बाहर का है। मोहल्ला श्यामनगर स्थित स्कूल के पास भी दुकानों पर पान मसाला टंगा दिखाई दे रहा है। मोहम्मदाबाद ब्लाक गेट के दोनों ओर पान मसाला की दुकानें लगी रहती हैं। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाना गेट स्कूलों व पशु चिकित्सालय के पास भी पान मसाला व तंबाकू की दुकानें सजी रहती हैं। कमालगंज कस्बे में रेलवे रोड पर प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय एक ही परिसर में संयुक्त रूप से बने हैं। साथ ही ब्लॉक संसाधन केंद्र एवं खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी इसी परिसर में बना है। मुख्य द्वार पर दोनों ओर पान मसाला की दुकानें सजी हुई हैं। खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार ने बताया दुकान लगाने वालों को नोटिस जारी कर दुकानें हटवाई जाएंगी। उसके बावजूद अगर दुकानदार नहीं मानते हैं तो पुलिस कार्रवाई कराई जाएगी।