महराजगंज : पदोन्नति के लिए शिक्षकों ने भरी हुंकार, जिले के संयुक्त कार्य समिति के सभी पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रही।
महराजगंज: मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष त्रिभुवन नारायण गोपाल की अध्यक्षता में संपंन हुई। बैठक का संचालन करते हुए जिला महामंत्री उपेन्द्र पांडेय द्वारा एजेंडे के अनुसार व्यापक विचार विमर्श किया गया। जिले के संयुक्त कार्य समिति के सभी पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रही।
जिसमें सभी पदाधिकारियों द्वारा एक स्वर से यह प्रस्ताव पास किया गया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति के ल??एि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता की जाए। जिला मंत्री पांडेय ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों की जो जांच कराई जा रही है, उसका उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ सराहना करता है। परंतु किसी भी शिक्षक साथी के साथ व्यक्तिगत द्वेषवश कोई कार्यवाही न कराई जाए। इसके साथ ही साथ शिक्षकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भी कार्यवाही पर विचार किया जाए। जनपदीय उपाध्यक्ष विद्यासागर पटेल द्वारा यह भी कहा गया कि वर्तमान सत्र में जो हमारे शिक्षक साथी सेवानिवृत हो रहे हैं , उनका सम्मान समारोह जनपद स्तर पर किया जाय। जिसका सदन के सभी पदाधिकारियों ने समर्थन किया। इसके अलावा यह भी तय किया गया कि जिले में ब्लाक स्तर के पदाधिकारी 10 मई तक सदस्यता अभियान चलाकर पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत साथी अध्यापकों को सदस्य बनाया जाय, ताकि समय से ब्लाकों का अधिवेशन कराया जा सके। जिला कार्य समिति की बैठक में विजय शंकर त्रिपाठी, इंद्रजीत यादव, महाजन प्रसाद गुप्ता, राजेश कुमार, विदेशी, रामआशीष पटेल, अजीत कुमार, प्रमोद पटेल, दिनेश विश्वकर्मा, दुर्गेश, रवि कुमार त्रिपाठी, नुरुल्ला राही, शैलेश तिवारी, वीरेंद्र त्रिपाठी, अजय पटेल, रविन्द्र शर्मा सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।