इटावा : बच्चों ने रैली निकाल कर स्कूल चलो का दिया नारा
संवाद सहयोगी, चकरनगर : कस्बा में स्कूल चलो अभियान की रैली को मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल मोहन शर्मा व विशिष्ट अतिथि एसडीएम जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर तहसील गेट से रवाना किया। रैली में कस्बा के करीब एक हजार बच्चों ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर स्कूल चलो के नारे लगाकर आम जनता को जागरूक किया।
खंड शिक्षाधिकारी दिग्विजय ¨सह ने कस्बा व क्षेत्र की जनता से बच्चों को नियमित समय से विद्यालय भेजने का अनुरोध किया। समापन जवाहर इंटर कालेज चकरनगर पर हुआ। सह-समन्यवयक मनोज कुमार व विमल शुक्ला, संकुल प्रभारी प्रताप ¨सह वर्मा, शिक्षक देश दीपक त्रिपाठी, कुलदीप त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी, सुरेश यादव के अलावा अन्य शिक्षक व शिक्षामित्र भी मौके पर मौजूद रहे। संवाद सूत्र बकेवर के अनुसार : बीआरसी बकेवर पर स्कूल चलो रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ भरथना विधान सभा की विधायक सावित्री कठेरिया, खंड शिक्षा अधिकारी महेवा सर्वेश कुमार राजपूत ने झंडी दिखा कर किया। रैली में कई स्कूलों के बच्चों ने नारे लगाते हुए अभिभावकों को प्रेरित किया। विधायक सावित्री कठेरिया ने कहा कि शिक्षा पाने का हर बच्चे का अधिकार है। सभी लोग बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन कराएं। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार राजपूत ने बच्चों के शिक्षित होने के महत्व को समझाया। इस अवसर पर बीआरसी समन्वयक रामकृष्ण दुबे, कृपाल ¨सह, अशोक यादव, विवेक कुमार, सौभाग्य चतुर्वेदी, विनय तिवारी, पवन कुमार, र¨वद्र राठौर मौजूद रहे।