भदोही : प्रधानाचार्यो का रुकेगा वेतन, छिनेगी स्कूलों की मान्यता
जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) : आकड़ा संग्रह पपत्र भरकर उपलब्ध कराने हीलाहवाली कर रहे माध्यमिक विद्यालयों पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा ने शिकंजा कस दिया है। चेताया है कि पपत्र न उपलब्ध कराने वाले राजकीय व शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय के प्रधानाचार्यों के वेतन रोकने तो मान्यता प्राप्त विद्यालयों के मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी।
शैक्षिक सत्र 2017-18 में आकड़ा संग्रह पपत्र का कार्य प्रगति पर है। जिसमें शैक्षिक आंकड़ों का कार्य अति महत्वपूर्ण व समयबद्ध है। बावजूद इसके तमाम विद्यालयों की ओर से आंकड़ा संग्रह पपत्र उपलब्ध कराने में उदासीनता बरती जा रही है। अभी तक नाम मात्र विद्यालयों की ओर से ही पपत्र उपलब्ध कराया गया है। डीआइओएस श्री वर्मा ने चेतावनी दी है कि 10 अप्रैल तक पपत्र न उपलब्ध कराने वाले राजकीय व शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय के प्रधानाचार्यों का वेतन रोकने व मान्यता प्राप्त स्कूलों की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी।