बदायूं : बगैर मान्यता वाले स्कूलों पर गिरेगी गाज, डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बगैर मान्यता के संचालित स्कूलों पर शिकंजा कसने के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया
जागरण संवाददाता, बदायूं : जिले में गिर रहे शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए डीएम दिनेश कुमार ¨सह ने नई पहल शुरू की है। जिले में विभागीय साठगांठ के चलते कई स्कूल बिना मान्यता के ही संचालित हो रहे हैं। शिक्षा विभाग इन स्कूलों पर कोई कार्रवाई भी नहीं कर रहा है। कई बार लोगों ने अधिकारियों से शिकायत भी की थी। डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बगैर मान्यता के संचालित स्कूलों पर शिकंजा कसने के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि फर्जी स्कूल संचालित होने की कई शिकायत प्राप्त हुईं है। उन्होंने बताया कि बदायूं के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रणवीर ¨सह, दातागंज के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एसपी ¨सह, करनपुर के राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य नवी मुहम्मद, सतेती के राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र पाल ¨सह, नाधाभूड़ के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरपाल ¨सह को जांच अधिकारी बनाया गया। यह लोग संबंधित क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण कर विभाग को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।
उन्होने बताया कि कई ऐसे स्कूल हैं जिन्होंने आठवीं की मान्यता ली है लेकिन 12 तक की कक्षाएं संचालित हो रही है। जांच अधिकारियों की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर स्कूलों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। आगामी सप्ताह से निरीक्षण की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। जिला प्रशासन ने विद्यालय संचालकों को हिदायत दी है कि बिना मान्यता के विद्यालय कदापि न संचालित करें, अगर विद्यालय चलाना है तो मान्यता के लिए आवेदन करें, शीघ्र मान्यता दिलाने में सहयोग किया जाएगा।