प्रतापगढ़ : विद्यार्थियों ने निकाली स्वच्छता रैली
संसू, हीरागंज : स्वच्छता अभियान के तहत बाबागंज बीडीओ की अगुवाई में प्राथमिक विद्यालय में बीटीसी के छात्र छात्रओं के साथ साफ सफाई करने के उपरांत जागरूकता रैली निकाली गई। इसे बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाबागंज ब्लाक के ऐधा प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को बीडीओ बाबागंज निरंकार मिश्र, भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन लाल बहादुर शिक्षण संस्थान, कमला बजरंग डिग्री कालेज हीरागंज के बीटीसी और डीएलएड के छात्र, छात्रओं के साथ पहुंचकर विद्यालय कैंपस की साफ-सफाई की। बीडीओ ने कहा कि अगर बच्चों में स्वच्छता की आदत पड़ गई तो पूरा घर स्वच्छ हो सकता है। हमें अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है और जिन घरों में शौचालय नहीं है लोगों को शौचालय बनवाने के प्रति प्रेरित करना है। भाजपा नेता अभय प्रताप पप्पन ने कहा कि आज भी बड़ी संख्या में लोग बाहर शौच के लिए जाते हैं,जो लोग सक्षम होते हुए शौचालय नहीं बनवा रहे, ऐसे लोगों को जागरूक करना है। जो शौचालय बनवाने में असक्षम हैं, ऐसे लोगों को शौचालय बनाने के लिए सरकार अनुदान दे रही है। इसके बाद बीडीओ ने हीरागंज बाजार में स्वच्छता के प्रति आयोजित संगोष्ठी में लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। पंकज सिंह ,अशोक, प्रभात सिंह, विनोद यादव, दिव्यांशु गुप्ता ,रंजना यादव, विनीत त्रिपाठी, कुसुम शुक्ला, राम अजोर पांडे मौजूद रहे।1चलाया स्वच्छता अभियान1संसू, कुंडा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुधवार को नगर पंचायत कुंडा के रजनपुर, समापुर में नगर पंचायत कर्मी आरबी सिंह की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया। दोनों वाडरें की नालियां, साफ सफाई, के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। करीब सौ मजदूरों के साथ पूरे दिन चले स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में दोनों वाडरें को साफ सुथरा किया गया। सुपरवाइजर अशोक तिवारी, नायक, प्रेम तिवारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे