महराजगंज : पुरानी पेंशन की लड़ाई मे अटेवा को सभी शिक्षक एव कर्मचारी संगठनो ने दिया समर्थन आज विकास क्षेत्र नौतनवा के नौतनवा इंटर कालेज नौतनवा के सभागार में अटेवा की तहसील प्रभारी के हरि त्रिपाठी ने ब्लॉक के सभी कर्मचारी एव शिक्षक संगठन की पुरानी पेंशन की लड़ाई को धार देने के लिए "30 अप्रैल 2018 को दिल्ली चलो " के मद्देनजर एक बैठक बुलाई गई जिसमे सबसे पहले नौतनवा के शिक्षक कृपाशंकर यादव जी जो जिन्हे कुमार विश्वास की उपाधि प्राप्त है उन्होंने एक गीत के माध्यम से बुढापे में आने वाली समस्याओं का बहुत ही सजीव चित्रण प्रस्तुत किया है इस प्रस्तुति से हाल में बैठे सभी लोगो एक बार पुरानी पेंशन पर एक जुट होकर लड़ने के लिए एक भावनात्मक संदेश दिया उसके बाद उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नौतनवा की इकाई अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पांडेय, मंत्री मनौवर अली अंसारी ,कोषाध्यक्ष एव बी एस एन | प्राइमरी का मास्टर के एडमिन चन्द्रभान प्रसाद की पूरी टीम ने अटेवा की टीम का समर्थन करते हुए कंधे से कंधा मिलाकर का चलने का आश्वासन दिया अटेवा की जिला कार्यकारिणी के राजेश जयसवाल जी महेंद्र कुमार वर्मा, त्रिपुरेश्वर सिंह,चंद्रशेखर सिंह राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के अभिषेक पांडेय , पवन कुमार शुक्ल राजकुमार सिंह प्रभात कुमार पांडेय , प्रेम किशन निषाद ने नई पेंशन और पुरानी पेंशन के बारे में विस्तार से बताया साथ ही सभी वक्ताओं ने नई और पुरानी पेंशन के सभी पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किये उसके बाद अटेवा के प्रदेश संगठन मंत्री रामजीवन यादव मुख्य अतिथि के रूप में सभी संगठन के लोगो को 30 अप्रैल की दिल्ली चलो रैली को सफल बनाने के लिए सभी लोगो को एक मंच पर आकर सभी की समस्या पुरानी पेंशन की लड़ाई में साथ देने का आवाहन किया कार्यक्रम का संचालन अटेवा के जिला संगठन मंत्री मनोज कन्नौजिया ने किया उसके बाद ब्लॉक इकाई नौतनवा का गठन किया गया जिसमें महेंद्र यादव को अध्यक्ष और चंद्रभानु प्रसाद को ब्लॉक मंत्री बनाया गया और लक्ष्मीपुर के ब्लॉक् इकाई का भी गठन हुआ इस अवसर कमलानन शुक्ल,अश्विन कटियार, धर्मेन्द्र कुमार जन्मेजय कुमार शुक्ल ,गिरीश कुमार,डॉ वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अजीत कुमार सिंह ,विपिन कुमार ,संजय भारती आदि शिक्षक एव अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे|
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
-
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
*अब मूंगफली की गजक-बाजरा की खिचड़ी भी ख...