हरदोई : प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र आमने-सामने, वाह रही व्यवस्था, जिन परिषदीय स्कूलों को माडल बनाने, शिक्षा का स्तर सुधारने की बात की जा रही
जागरण संवाददाता, हरदोई: वाह रही व्यवस्था, जिन परिषदीय स्कूलों को माडल बनाने, शिक्षा का स्तर सुधारने की बात की जा रही है। उनमें शिक्षकों के बीच गुटबाजी हावी है। शिक्षक कई गुटों में बंटे दिख रहे हैं। एक गुट प्रधानाध्यापक, दूसरा गुट शिक्षकों और तीसरा गुट शिक्षामित्र का है। ऐसे में परिषदीय स्कूलों की व्यवस्था कैसे सुधरेंगी इसकी कल्पना करना बेइमानी होगी। शुक्रवार को अहिरोरी के प्राथमिक विद्यालय बेलहा में जो कुछ हुआ है, उसमें गलती प्रधानाध्यापक की हो या फिर शिक्षामित्र की। इससे शिक्षक की गरिमा तार-तार हो गई है। इससे पहले भी स्कूलों में गुटबाजी और मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं, जिसने परिषदीय स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। गुटबाजी का आलम यह है कि प्रत्येक स्कूलों में तीन-तीन गुट बने हुए हैं। एक प्रधानाध्यापक, दूसरा शिक्षक और तीसरा गुट शिक्षामित्र का बन गया है। स्कूल में प्रेम व्यवहार की बात नहीं हैं। इस व्यवस्था से स्कूलों की पढ़ाई की व्यवस्था पूरी तरह से चैपट हो रही है। अफसर सबकुछ जानते हुए अनजान है। बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि मामला जानकारी में आया है और कार्रवाई भी की जा रही है।