गोरखपुर :...जब इंसेफेलाइटिस के खिलाफ नारे लगाते हुए निकले बच्चे
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुर । परिषदीय स्कूलों में चल रहे नामांकन पखवारा और इंसेफेलाइटिस जागरूकता रैली के तहत शनिवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय स्कूलों में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलहदादपुर और प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर और प्राथमिक विद्यालय महमूदाबाद पिपराइच के बच्चों द्वारा निकाली गई रैली नगर और गांव के विभिन्न चौराहों से होते हुए पुन: विद्यालय पर आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान बच्चों के हाथों में स्लोगन लिखी तख्तिया लेकर नारेबाजी करते हुए लोगों को जागरूक करते हुए चल रहे थे।
प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर में जागरूकता रैली के बाद प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बच्चों ने नामांकन सहित अन्य लोक कलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देरक उपस्थिति लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी एडी बेसिक जेएन सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर सभी नवागत छात्रों को प्रधानाध्यापिका ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें ड्रेस सहित अन्य पाठय सामग्री दिया।
इसके बाद वर्ष भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में स्थान पाने और वार्षिक परीक्षाफल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह पिपराईच के महमूदाबाद में निकाली गई रैली की अध्यक्षता सुनिता सिंह एवं वीना सिंह ने किया। रैली विद्यालय से निकलते हुए बड़ा टोला, दूबे टोला, मिठाई टोला, महुवारी टोला, गढ़वा टोला, यादव टोला ओर भक्टोलिया टोला से होते हुए पुन: विद्यालय पर आकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर महमूदाबाद के शिक्षक मुकेश कुमार संजीता सिंह, मंजू, संध्या देवी, आशा एवं दाउदपुर विद्यालय में नगर शिक्षाधिकारी ब्रम्हचारी शर्मा सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।