भदोही : आधी रोटी खाएंगे, पढ़ने स्कूल जाएंगे, नए शिक्षण सत्र की शुरूआत के साथ ही परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान रैलियों को निकालने का सिलसिला शुरू हो चुका
जागरण संवाददाता, ऊंज (भदोही) : नए शिक्षण सत्र की शुरूआत के साथ ही परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान रैलियों को निकालने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मंगलवार को डीघ विकास खंड के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय वहिदानगर में निकाली गई रैली में शामिल बच्चों ने गांव का भ्रमण कर आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे का नारा दिया। उधर विद्यालय परिसर में हुई गोष्ठी में वक्ताओ ने लोगों को शिक्षा के महत्व से परिचित कराया।
विद्यालय परिसर से निकली रैली को ब्लाक सह समन्यवक जयप्रकाश ¨सह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बेहतर शिक्षा देने के लिए हर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इसके साथ ही बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें, यूनिफार्म, जूता मोजा यहां तक की दोपहर भोजन देने तक की व्यवस्था की गई है। ऐसे में सभी अभिभावक का दायित्व है कि वह अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें तो शिक्षक उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ शिक्षा दें। इसके पश्चात निकली रैली में शामिल बच्चों ने हाथों में शिक्षा के प्रति जागरुक करने वाले नारे लिखे बैनर पोस्टर लिए व नारे लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। रैली में मिथिलेश तिवारी, राजेश तिवारी, सुभाष चंद्र, सुधा मौर्या, कुसुम गुप्ता, शाहीन बानो, शकुंतला यादव, राकेश कुमार आदि थे।