नई दिल्ली : UP board result 2018: नतीजों के ऐलान की उल्टी गिनती शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली । यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और यूपी बोर्ड हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है। नतीजों की तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। कुछ गिने-चुने केंद्रों पर ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाकी है। अधिकांश पर कॉपियां चेक हो चुकी हैं। वैसे मूल्यांकन का काम 31 मार्च को पूरा करने का आदेश दिया गया था। करीब 55 लाख अभ्यर्थियों की कापियों का मूल्यांकन 17 मार्च से शुरू हुआ था।
कहा जा रहा है कि परीक्षा परिणाम निश्चित तौर पर इसी माह के आखिरी सप्ताह तक घोषित कर दिए जाएगा। परीक्षा परिणाम के ऐलान के बाद विद्यार्थी UP Board result 2018 www.livehindustan.com पर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बोर्ड प्रशासन के तमाम अधिकारी भी फाइनल रिजल्ट तैयार करने को लेकर सक्रिय हो गए हैं। बताया जा रहा है पिछले साल की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट एक साथ आएगा।
बोर्ड की कोशिश थी कि परिणाम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा लेकिन कापियों की जांच में हुई लेटलतीफी के कारण बोर्ड प्रशासन का प्रयास फीका पड़ गया।
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि तीन-चार केंद्रों पर ही कुछ कापियां मूल्यांकन से शेष रह गई हैं जिसे एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इसके निर्देश दिये गए हैं।
डिजिटल लॉकर में रखे जाएंगे यूपी बोर्ड के प्रमाणपत्र
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले 55 लाख से अधिक छात्र-छात्रओं के प्रमाणपत्र डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रहेंगे। बोर्ड इस साल से अंकपत्र सह प्रमाणपत्रों को क्लाउड कम्प्यूटिंग टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी उपलब्ध करने पर विचार कर रहा है। वैसे तो बोर्ड ने पिछले कई सालों का परिणाम अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर रखा है। लेकिन इसके बावजूद अलग से डिजिटल लॉकर पर भी प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है ताकि छात्र-छात्रएं डिजिटल फार्म में अपने कागजात सुरक्षित रख सकें।