नई दिल्ली : UPSC सिविल सेवा परीक्षा में असफल होने वाले उम्मीदवारों को मिल सकती है ये सरकारी नौकरी, सिविल सेवा परीक्षा 2018 दे रहे युवाओं के लिए बड़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीम, बोकारो, नई दिल्ली । नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2018 के जरिए नियुक्ति करेगी। दरअसल देश में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी इस नियुक्ति प्रक्रिया में उन उम्मीदवारों का पूरा डाटाबेस इस्तेमाल करेगा जो सिविल सेवा परीक्षा 2018 का इंटरव्यू देंगे लेकिन किसी कारणवश उनका फाइनल सेलेक्शन नहीं हो पाएगा।
एनटीपीसी की यह घोषणा उन उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत की बात है जो इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा के आखिरी चरण (इंटरव्यू) में पहुंचकर असफल हो जाते हैं। एनटीपीसी ऐसे उम्मीदवारों के डाटाबेस का इस्तेमाल एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (एचआर) के पद पर नियुक्ति के लिए करेगा। इस तरह से उन सैंकड़ों उम्मीदवारों को ये जॉब पाने का मौका मिलेगा जो सालों की कड़ी मेहनत करने के बाद इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन नियुक्ति के लिए उन्हें नहीं चुना गया।
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (एचआर) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की ये प्रक्रिया सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के खत्म होने के बाद शुरू होगी।
एनटीपीसी ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2018 में शामिल होना अनिवार्य है। एनटीपीसी उन उम्मीदवारों के डाटाबेसल का उपयोग करेगी जो सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2018 के लिए इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट में शामिल होंगे लेकिन किसी सेवा में उनकी नियुक्ति के लिए अनुशंसा नहीं की गई होगी।