महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा महराजगंज के जिला निर्वाचन के सम्बन्ध में 10 ब्लाकों के अध्यक्ष/मंत्री के खुली सहमति के बाद भी अध्यक्ष पद पर नहीं बनी सहमति, अब ब्लाकों के अध्यक्ष/मंत्री ने गेंद UPPSS प्रदेश अध्यक्ष जी के पाले में डाले ।
महराजगंज । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा महराजगंज के जिला निर्वाचन हेतु अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज दिनांक 02/05/2018 को हुई बैठक में आम सहमति नहीं बन पाई। जिला मंत्री केशवमणि त्रिपाठी जी की जिला अध्यक्ष पद की दावेदारी स्वीकार न करते हुए जिला अध्यक्ष पद पर ब्लाकों के अध्यक्ष/मंत्रीयों के समक्ष पेश किया । 12 ब्लाकों के अध्यक्ष/मंत्रियों ने आपसी सामंजस्य बनाकर शिक्षक हित में कार्य/संघर्ष करने के लिए अपने-अपने विचार रखे ।
यहां आप सबको बताते चलें कि UPPSS शाखा महराजगंज के किसी समय में रीढ़ कहे जाने वाले सेवानिवृत्ति शिक्षक वाचस्पति पाठक जी और अनिरूद्घ तिवारी जी ने सभी अध्यक्ष/मंत्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आप सब आम सहमति बनाते हुए जिले का निर्वाचन सम्पन्न कराते हैं तो संगठन को मजबूती मिलेगी अन्यथा कि स्थितियों में आपसी वैमन्यस्यता/टकराहट संगठन को विघटन की ओर ले जायेगी जो जनपद के शिक्षकों के हितों के लिए ठीक नहीं होगा ।
मंच का संचालन करते हुए सिसवां अध्यक्ष जी ने भी उपरोक्त बतों को दोहराते हुए कहा कि अध्यक्ष पद के दोनों दावेदार आपसी सहमति बना लें जिससे हम सब मिलकर शिक्षकों के कठनाइयों पर संघर्ष करते हुए समस्याओं से शिक्षकों को निदान दिलाया जाए और जनपद के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा महराजगंज के संगठन को नई उमंगों के साथ दिशा दिया जा सके ।
जिला मंत्री केशवमणि त्रिपाठी जी ने बड़ी बेबाकी से अपनी बात 12 ब्लाकों के अध्यक्ष/मंत्रियों के समक्ष रखते हुए परत-दर-परत सारी बात स्पष्ट की, यहां स्पष्ट कर दें कि 10 ब्लाकों के अध्यक्ष/मंत्रियों ने बैठक में खुला समर्थन भी किया ।
जब सहमति नहीं बन पाई तो मंच का संचालन कर रहे सत्येन्द्र कुमार मिश्रा जी ने अन्त में अध्यक्ष/मंत्रियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि बैठक की सारी जानकारी से प्रदेश अध्यक्ष जी को अवगत करा दिया जायेगा जो जानकारी प्राप्त होगी आप सबको ससमय सूचित करा दिया जायेगा, आज की बैठक में जिला मंत्री केशव मणि त्रिपाठी, सदर ब्लॉक अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, सतेंद्र मिश्र, राघवेंद्र पांडेय, मनौऊर अली, गोपाल पासवान, अभय दूबे, सीताराम जायसवाल, प्रदुम्न कुमार सिंह, अरविंद गुप्ता, हरिश शाही, वीरेंद्र सिंह, धनप्रकाश त्रिपाठी, अखिलेश पाठक, आनंद पाल गौतम, धन्नू चौहान, हरिश्चन्द्र चौधरी, रामसमुझ मौर्य,राजू सिंह, देवेंद्र त्रिपाठी, गोबरी प्रसाद, अतीकुर्रहमान, अलाउद्दीन खान, अनूप कुमार, दयान्नद त्रिपाठी, कमलानन शुक्ला, राकेश सिंह आदि उपस्थित थे । इसके बाद राष्ट्रगान के बाद बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी ।