10 अगस्त तक सत्यापन के लिए खुला रखें विद्यालय : एडीएम
संतकबीर नगर: उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व रणविजय ¨सह ने राज्य निर्वाचन आयोग के मु...
संतकबीर नगर: उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व रणविजय ¨सह ने राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का हवाला देते हुए डीआइओएस, बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पत्र जारी कर यह निर्देश दिया है कि वे मतदेय स्थलों के सत्यापन का काम 21 मई से 10 अगस्त 2018 तक किया जाना है। इसलिए विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि को सत्यापन के लिए खोले रखें।
इसके अलावा इन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ को यह निर्देश दिया है कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में दर्ज दिव्यांग मतदाताओं के चिह्निकरण के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का ¨बदुवार निर्देश आया हुआ है। इन निर्देशों का अध्ययन करके वे आवश्यक कार्यवाही करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा वे की गई कार्यवाही से उन्हें अवगत कराएंगे।