सीतापुर : छिपा लिए बंद और एकल विद्यालय, बिसवां के दो बंद व 11 एकल सूची से गायब
संवाद सूत्र, सीतापुर : विवादों व खामियों से घिरी 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती के लिए जारी किए गए विद्यालयों की सूची पर उठ खड़े हुए हैं। विभाग का दावा था कि जिले भर के बंद, एकल व दो शिक्षकों वाले विद्यालयों में चयनित शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने ऐसे विद्यालयों की सूची जारी की थी, लेकिन इसमें अकेले बिसवां ब्लॉक के ही दो बंद व 11 एकल विद्यालयों को शामिल नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में जिले के अन्य ब्लॉकों में भी बंद और एकल विद्यालय छोड़े जाने की संभावना जताई जा रही है। 112460 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए पूर्व में जारी सूची खामियों का पुलिंदा थी। उस सूची में जिन विद्यालयों व ब्लॉकों के नाम चस्पा किए गए थे, वह उस ब्लॉक के थे ही नहीं। सूची संशोधित करने के बाद मंगलवार सुबह डायट पर चस्पा की गई। जिसमें से बिसवां ब्लॉक के बगैर शिक्षक के प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर व शिवथाना द्वितीय का नाम गायब था। इसके अलावा एक शिक्षक के सहारे संचालित किए जा रहे प्राथमिक विद्यालय हथिया प्रथम, हथिया द्वितीय, मङिागवां नसीरपुर, भिनैनी, चांदपुर, शहरी सरायं, राजाकरनाई, पिपरा खुर्द, सुखावां खुर्द, कैमहरा खुर्द व पड़रिया विद्यालय भी सूची से नदारद हैं। 1अब विभाग भले ही इसे सामान्य त्रुटि मान रहा हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। साथ ही यह भी है कि यह विद्यालय ब्लॉक स्तर से नहीं आए अथवा इसमें बीएसए कार्यालय में खेल किया गया है। 1नहीं मिलते हैं अवकाश 1एकल विद्यालय में तैनात शिक्षिका को सीसीएल अवकाश इसलिए नहीं दिया जाता है कि उससे विद्यालय बंद हो जाएगा। इसी तरह एकल विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका को उपार्जित अवकाश भी नहीं दिया जाता है। 1मैंने बंद व एकल विद्यालयों की सूचना बीईओ से मांगी थी। अगर ऐसा है तो इसकी जांच कराकर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 1- अजय कुमार, बीएसए